गढ़वा: ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में नर्तकियों के साथ मारपीट

Garhwa: रमना के कबीसा गांव में बद्री यादव के पुत्र के तिलकोत्सव में ऑर्केस्ट्रा प्रोगाम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के साथ गांव के ही मनचले युवकों नें मारपीट किया. जो लोग बीच बचाव करने आये थे उनलोंगो को भी लात घुंसा और बेल्ट से बेरहमी से पीटा. मामला बिगड़ता देख […]

Jul 11, 2024 - 05:30
 0  3
गढ़वा: ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम में नर्तकियों के साथ मारपीट

Garhwa: रमना के कबीसा गांव में बद्री यादव के पुत्र के तिलकोत्सव में ऑर्केस्ट्रा प्रोगाम का आयोजन किया गया था. इस प्रोग्राम में ऑर्केस्ट्रा कलाकारों के साथ गांव के ही मनचले युवकों नें मारपीट किया. जो लोग बीच बचाव करने आये थे उनलोंगो को भी लात घुंसा और बेल्ट से बेरहमी से पीटा. मामला बिगड़ता देख ऑर्केस्ट्रा संचालक नें प्रोग्राम बंद कर दिया और वहां से जान बचा कर भाग निकले. बुधवार को सुबह ग्रामीणों और गणमान्य लोगों को द्वारा समझाने बुझाने के बाद मामला सलटा.

जानकारी के अनुसार तिलकोत्सव कार्यक्रम में मेहमानों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. ऑर्केस्ट्रा प्रोग्राम चालू हुआ कुछ देर तक प्रोग्राम ठीक-ठाक और शांतिपूर्वक चला, लोग इसका लुफ्त उठा रहे थे. इसी क्रम में गांव के मनचले युवकों ने नर्तकियो के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध नर्तकियों द्वारा किया गया. इसी बात को लेकर मनचलों ने एक नर्तकी की बाल पकड़कर लात-मुक्का से पीट दिया. उक्त मामला में नर्तकियों नें बताया कि हमलोग आर्थिक तंगी के कारण इस पेशे से जुड़े हैं. इसी पेशा से हमारा परिवार चलता है. लेकिन लोग हमारी मजबूरी का फायदा उठाने लगते हैं. हमारी स्थिति ऐसी है कि हम गलत का विरोध भी नहीं कर पाते.

इसे भी पढ़ें – शराब घोटाला : दिल्ली उच्च न्यायालय में केजरीवाल की जमानत के खिलाफ ईडी की अर्जी पर सुनवाई 15 को

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow