200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम : आज से घरेलू उपभोक्ताओं की होगी मीटर रीडिंग
– 200 यूनिट तक बिजली की खपत रहने पर भुगतान में शून्य लिखा मिलेगा – 200 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना होगा – राज्य सरकार पर हर माह 344.36 करोड़ का वित्तीय भार बढ़ेगा – फ्लूयेंट ग्रिड कर रहा सॉफ्टवेयर का संचालन Ranchi : झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी 200 यूनिट […] The post 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम : आज से घरेलू उपभोक्ताओं की होगी मीटर रीडिंग appeared first on lagatar.in.
- – 200 यूनिट तक बिजली की खपत रहने पर भुगतान में शून्य लिखा मिलेगा
- – 200 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को बिल नहीं देना होगा
- – राज्य सरकार पर हर माह 344.36 करोड़ का वित्तीय भार बढ़ेगा
- – फ्लूयेंट ग्रिड कर रहा सॉफ्टवेयर का संचालन
Ranchi : झारखंड सरकार की अति महत्वाकांक्षी 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम आज 14 अगस्त से पूरी तरह से धरातल पर उतर जायेगा. जेबीवीएनएल इस स्कीम का फायदा देने के लिए आज से घरेलू उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग शुरू करेगी. मीटर रीडिंग करने पर जुलाई माह में जिन उपभोक्ताओं की बिजली खपत 200 यूनिट तक होगी, उन्हें किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना होगा. रीडर बिजली उपभोक्ताओं का बिल निकालेंगे. जिन घरेलू उपभोक्ताओंका बिजली खपत 200 यूनिट तक होगा, उनके बिल में शून्य लिखा मिलेगा. यानी इनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जायेगा. बता दें कि 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम को लेकर पहले चरण में एचटी उपभोक्ताओं का बिल निकाला गया. वहीं दूसरे चरण में यानी आज 14 अगस्त से घरेलू उपभोक्ताओं का बिल निकाला जायेगा.
शहरी-ग्रामीण सभी उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
जारी संकल्प के अनुसार, मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि नहीं लगेंगे. इतना ही नहीं शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के वैसे सभी उपभोक्ता, जो 200 यूनिट तक बिजली खपत करते हैं, उन्हें मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिलेगा. पूर्व में बिजली उपभोक्ताओं के सॉफ्टवेयर का संचालन एचसीएल करती थी. लेकिन अब इसका संचलान फ्लूयेंट ग्रिड कर रही है.
राज्य के 41 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
बता दें कि वर्तमान में रांची जिले में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं. इनमें से 4.33 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जो हर माह लगभग 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इन 4.33 लाख उपभोक्ताओं को फ्री बिजली योजना का लाभ मिलेगा. वहीं राज्य भर की बात करें तो कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है. इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ये सभी उपभोक्ता 200 यूनिट मुफ्त बिजली के दायरे में आ जायेंगे. इसके एवज में राज्य सरकार पर हर माह 344.36 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार बढ़ेगा. सरकार उक्त राशि सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को उपलब्ध करायेगी.
बिजली खपत पर उपभोक्ताओं को इस तरह मिलेगा सब्सिडी का लाभ
बता दें कि झारखंड सरकार वर्तमान में 400 यूनिट तक बिजली खपत पर सब्सिडी देती है. यानी जिन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विभिन्न स्लैबों में जो सब्सिडी लाभ मिल रहा है, वह पूर्व की तरह मिलता रहेगा. वहीं 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को वर्तमान टैरिफ की दर से भुगतान करना होगा.
- – 0-200 यूनिट का स्लैब हटा दिया गया है. इनकी बिजली मुफ्त हो जायेगी.
- – 201 से 400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को 2.05 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी दी जायेगी.
- – 400 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने पर वर्तमान टैरिफ की दर (6.65 रुपये प्रति यूनिट) से भुगतान करना होगा.
The post 200 यूनिट फ्री बिजली स्कीम : आज से घरेलू उपभोक्ताओं की होगी मीटर रीडिंग appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?