धनबाद : आआईटी-आईएसएम में कैंपस प्लेसमेंट 1 दिसंबर से, 40 कंपनियां आएंगी

Dhanbad : आईआइटी आईएसएम, धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट सीजन एक दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस बार कैंपस के लिए मल्टीनेशनल सहित कुल 40 कंपनियों ने सहमति दी है. संस्थान का कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर अधिक-से-अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है. दो दिसंबर को कई मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए […]

Nov 27, 2024 - 17:30
 0  1
धनबाद : आआईटी-आईएसएम में कैंपस प्लेसमेंट 1 दिसंबर से, 40 कंपनियां आएंगी

Dhanbad : आईआइटी आईएसएम, धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट सीजन एक दिसंबर से शुरू हो रहा है. इस बार कैंपस के लिए मल्टीनेशनल सहित कुल 40 कंपनियों ने सहमति दी है. संस्थान का कॅरियर डेवलपमेंट सेंटर अधिक-से-अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है. दो दिसंबर को कई मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए पहुंच जाएंगी. सीडीसी की चेयरपर्सन प्रो. सौम्या सिंह ने बताया कि इस वर्ष जीरो डे यानी एक दिसंबर से ही माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां प्लेसमेंट शामिल में हो रही हैं.

प्लेसमेंट सीजन शुरू होने से पहले 40 से अधिक कंपनियों ने संस्थान के करीब 180 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया है. पिछले वर्ष 184 छात्रों को पीपीओ मिला था. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 1114 छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिला था. जिन कंपनियों ने पीपीओ दिया है, उनमें माइक्रोसॉफ्ट, ओएनजीसी, एक्सॉन, क्रेन ऑयल एंड गैस, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट. रिलायंस इंडस्ट्रीज, बीमैप जापान, बीएनवाई मैलॉन, डाइची लाइफ होल्डिंग, गूगल, बोस, बेकर हैजेस, डेमलर इंडिया, टेक्सास इंस्ट्रूूमेंट, स्प्रिंकलर, सोटाओजी, जेप्टो, ए़डोब, डी-शॉ, एटैलाशियन, स्टैंडर्ड चार्टड, ब्रैकले, रिमो टेक जापान, वॉलमार्ट, अरिस्ता नेटवर्क, उबर, सिस्को, ओरेकल, गोल्डमैन सैचे, सेल्स फोर्स, जगुआर लैंड रोवर, ग्लोबल डाटा, सर्विस नॉउ, अमेजन आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : जीत के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे हेमंत, दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर किया माल्यार्पण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow