शपथ ग्रहण कार्यक्रम: रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, दिन के 12 से रात 8 बजे तक नहीं चलेंगे ऑटो
Ranchi: मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसे लेकर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर बुधवार को रांची ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक, 28 नवंबर को सुबह आठ से रात दस बजे तक […]
Ranchi: मोरहाबादी मैदान में गुरुवार को सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसे लेकर रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. इसको लेकर बुधवार को रांची ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक, 28 नवंबर को सुबह आठ से रात दस बजे तक बड़े वाहनों का शहर में नो-इंट्री रहेगी. वहीं छोटे व बड़े मालवाहक वाहनों का भी शहर में प्रवेश रात आठ बजे तक प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा दिन के 12 बजे से लेकर रात आठ बजे तक शहर में ई रिक्शा भी नहीं चलेंगे.
इसके अलावा 28 नवंबर को दिन के 11 बजे से रात के आठ बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.
इसे भी पढ़ें –जीत के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे हेमंत, दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर किया माल्यार्पण
सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे
सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे. जैसे बूटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर चौक, रातू रोड काठीटांड़ नगड़ी से कटहल मोड़ होते हुए नयासराय, नए हाईकोर्ट के रास्ते एचईसी गेट तक रांची में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर चौक होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
यहां होगी वाहनों की पार्किंग
वीवीआईपी और मीडिया वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल होंगे. ये पार्किंग स्थल रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक और फुटबॉल मैदान के आसपास होंगे.
यहां पार्क होंगे बाहर से आने वाले वाहन
-गढ़वा, पलामू व लातेहार: पुलिस लाइन मैदान, सीएम आवास के विपरित दिशा में
-खूंटी, चाईबासा: रांची यूनिवर्सिटी मैदान, सिदो-कान्हू पार्क के बगल में
-साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका व देवघर: डीआईजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी स्थित मैदान
-धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर सरायकेला: डीआईजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी स्थित मैदान
इसे भी पढ़ें –मैं सुशासन बाबू हूं, अंधा हो गया हूं….हाथ में पोस्टर व आंखों में पट्टी बांध विस पहुंचे RJD विधायक
What's Your Reaction?