272 वोट नहीं ला पाये तो दो-तिहाई बहुमत दूर की बात : जयराम रमेश
NewDelhi : कांग्रेस सांसद जयराम रमेश शुरुआत से वन नेशन, वन इलेक्शन बिल का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि देश से लोकतंत्र को हटाने के लिए यह किया जा रहा है. जयराम का कहना है कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के जरिये मोदी सरकार नया संविधान लाना चाहती है. लोकसभा में […]
NewDelhi : कांग्रेस सांसद जयराम रमेश शुरुआत से वन नेशन, वन इलेक्शन बिल का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि देश से लोकतंत्र को हटाने के लिए यह किया जा रहा है. जयराम का कहना है कि वन नेशन, वन इलेक्शन बिल के जरिये मोदी सरकार नया संविधान लाना चाहती है. लोकसभा में बिल के स्वीकृत होने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनको कल 272 वोट भी नहीं मिला. संसद में बिल पेश करने पर वो बहुमत भी हासिल नहीं कर पाये. तो दो-तिहाई बहुमत कहां से मिलेगी? आगे कहा कि जब 272 वोट नहीं ला पाये तो दो-तिहाई बहुमत कहां से ला पायेंगे?
#WATCH दिल्ली: वन नेशन, वन इलेक्शन विधेयक पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "उनको कल 272 बहुमत नहीं मिला। जब बिल पेश किया जा रहा था तब उन्हें बहुमत नहीं मिला तो जब वोटिंग होगी तो दो-तिहाई बहुमत कहां से मिलेगी? pic.twitter.com/s7UycrpR4K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2024
यह बिल पास हो सकता है, क्योंकि भाजपा दो-तिहाई बहुमत जुटा नहीं पायेगी : रामगोपाल यादव
वहीं सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि बिना जेपीसी के पास गये बिल संसद में नहीं आ सकता. क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिल है. एक ऐसा बिल है जो संविधान की संरचना को बदल देने वाला है और कैडल सिस्टम को बदलने वाला है. इसलिए यह जेपीसी के पास जायेगा. रामगोपाल यादव ने आगे कहा कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बिल पास हो सकता है, क्योंकि लोकसभा में भाजपा दो-तिहाई बहुमत जुटा नहीं पायेगी.
What's Your Reaction?