Adityapur : झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में – चंपाई
परिवर्तन यात्रा में गरजे अर्जुन मुंडा, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी, जनता परिवर्तन के मूड में Adityapur (Sanjeev Mehta) : कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा सरायकेला गेस्ट हाउस मैदान पहुंची. वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस धरती […] The post Adityapur : झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में – चंपाई appeared first on lagatar.in.
- परिवर्तन यात्रा में गरजे अर्जुन मुंडा, कहा- हेमंत सरकार आदिवासी विरोधी, जनता परिवर्तन के मूड में
Adityapur (Sanjeev Mehta) : कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा सरायकेला गेस्ट हाउस मैदान पहुंची. वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस धरती पर 1855 में सिदो कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो ने साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और हमारे हजारों पूर्वजों ने अपनी कुर्बानी दी थी. आज उसी धरती पर झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा थाना में 28 को शांति समिति की बैठक
उन्होंने कहा कि यह समस्या बांग्लादेशी घुसपैठ से उत्पन्न हुई है. इस दौरान चंपाई सोरेन ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ एक बार फिर संघर्ष किया जाएगा. यदि बांग्लादेशी घुसपैठ को किसी में रोकने का दम है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में है. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. यहां शहीदों का अपमान हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज बारिश के बावजूद सभा में जनता का जनसैलाब इस बात का सबूत है कि जनता भी परिवर्तन चाहती है और अब झारखंड में भाजपा की सरकार बनकर रहेगी.
इसे भी पढ़ें : JSSC CGL पेपर लीक का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए PIL
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार आदिवासी विरोधी है. सत्ता की लालच में संघर्ष करने वाले नेता चंपई सोरेन का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी की बात करती है, लेकिन आदिवासी को ही बर्दाश्त नहीं कर रही है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि चंपाई सोरेन ऊपर से टपके थे क्या. क्या वो आदिवासी के बेटे नहीं थे. उनकी कुर्सी खाली करा कर खुद कुर्सी पर बैठ गए. जनजातीय समाज को ही बेइज्जत करने का काम सरकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें : ऑल इंडिया पोस्टल- आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन ने दिया धरना
अर्जुन मुंडा ने कहा कि राज्य सरकार को आदिवासियों से मतलब नहीं है. इन्हें सिर्फ निजी स्वार्थ और अवैध कमाई से मतलब है तो बाकी का क्या सोचेगी. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन सिर्फ सत्ता का परिवर्तन नहीं है, बल्कि जनता के मौलिक अधिकारों का परिवर्तन है. ये जनता के सपनों, उनके बच्चों के भविष्य को कैसे बेहतर बनाएं इस बात का परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने सत्ता में आने से पूर्व वादा किया था कि पांच लाख नौकरी देंगे. लेकिन 600 बहाली निकाल कर पांच लाख लोगों को मैदान में दौड़ाया. जिसमें 17 लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है मां-बाप के सपनों को चकनाचूर कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Chandil : चांडिल अनुमंडल में 97 स्थानों में दुर्गा पूजा और नौ जगह पर होगा रावण दहन
बीडीओ-सीओ ऑफिस में बिना पैसे दिए काम नहीं होता : बिद्युत
सभा को संबोधित करते हुए जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि आज झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीडीओ और सीओ ऑफिस में बिना पैसे दिए काम नहीं होता है. इसलिए आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में नक्सलवाद कम होने का श्रेय पूर्व की भाजपा सरकार का जाता है. लेकिन वर्तमान सरकार में राज्य में अराजक स्थिति है. हर तरफ घूसखोरी और भ्रष्टाचार व्याप्त है. जिसे समाप्त करने के लिए परिवर्तन लाना जरूरी है. कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, आदित्यपुर के पूर्व नगर निगम मेयर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा नेता गणेश महाली, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, विधायक प्रतिनिधि सरायकेला सनंद आचार्य, लिपू महंती, बड़ाबाबू सिंहदेव, के अलावा भाजपा के कई वरीय नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : राअजजा आवासीय बालक मध्य विद्यालय की दूसरी कक्षा का छात्र लापता
The post Adityapur : झारखंड के आदिवासी-मूलवासी का अस्तित्व संकट में – चंपाई appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?