झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट जारी

Ranchi: धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में गुरुवार को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस समारोह में बड़ी संख्या में लाभुकों और अतिथियों के सम्मिलित होने की संभावना है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाली बसों […] The post झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट जारी appeared first on lagatar.in.

Sep 25, 2024 - 17:30
 0  1
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट जारी

Ranchi: धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में गुरुवार को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें सीएम हेमंत सोरेन शामिल होंगे. इस समारोह में बड़ी संख्या में लाभुकों और अतिथियों के सम्मिलित होने की संभावना है. इस कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाली बसों और अन्य वाहनों का रूट लाइन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है. इसे लेकर ट्रैफिक एसपी के द्वारा आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें –JSSC CGL पेपर लीक का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, CBI जांच के लिए PIL

जानें वाहनों का रूट लाइन और पार्किंग की व्यवस्था

-वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग पार्किंग 1 मंच के पीछे होगी.

-गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, रामगढ़, गुमला और रांची के बेड़ो, खलारी और ओरमांझी के तरफ से आने वाले वाहन काठीटांड़ से रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए दलादली, नयासराय, रिंग रोड होते हुए बालालौंग मोड़ से बाएं धुर्वा डैम होते हुए. धुर्वा बस स्टैंड से बाएं सखुआ बागान में बस पार्क होगी.

-दुमका, देवधर, जामताड़ा, गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा भाग गोलचक्कर पूर्वी भाग मैदान के पास पार्क होगी.

-हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरीडीह, सिमडेगा और खूंटी से आने वाले वाहन
नेवरी रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए रामपुर रिंग रोड होते हुए तुपुदाना धौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर के पश्चिमी भाग में पार्क होगी.

-जमशेदपुर, चाईबासा और सरायेकला की ओर से आने वाले वाहन रामपुर रिंग रोड चौक से बाएं होते हुए तुपुदाना चौक से हटिया चांदनी चौक से प्रोजेक्ट भवन होते हुए धुर्वा गोलचक्कर पश्चिमी भाग मैदान जवाहर स्टेडियम के पास पार्क होगी.

-वीआईपी और मीडिया के छोटी वाहनों के लिए धुर्वा गोलचक्कर से नहरू स्टेडियम होते हुए मिया मार्केट के सामने से संत थॉमस स्कूल के सामने पार्क होगी.
इसे भी पढ़ें –मुंगेर: टहलने निकली महिला को काले नाग ने डंसा, मौत

The post झारखंड कृषि ऋण माफी योजना कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट जारी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow