Adityapur : रेलवे अंडरग्राउंड के पास जल जमाव से मिलेगी मुक्ति – हेमंत

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी थाना क्षेत्र को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के बीच रेलवे अंडरग्राउंड के दोनों ओर बरसात होते ही काफी जल जमाव हो जाता है. साथ ही जल जमाव के कारण वहां सड़कों की हालत भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का […] The post Adityapur : रेलवे अंडरग्राउंड के पास जल जमाव से मिलेगी मुक्ति – हेमंत appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  2
Adityapur : रेलवे अंडरग्राउंड के पास जल जमाव से मिलेगी मुक्ति – हेमंत

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आरआईटी थाना क्षेत्र को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क के बीच रेलवे अंडरग्राउंड के दोनों ओर बरसात होते ही काफी जल जमाव हो जाता है. साथ ही जल जमाव के कारण वहां सड़कों की हालत भी पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. बड़े-बड़े गड्ढे, एवं जर्जर सड़क के कारण आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. आज इस समस्या को लेकर भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक मंडल अभियंता 2 हेमंत कुमार महापात्र से टाटा नगर स्थित उनके कार्यालय में मिला. और उन्हें लिखित रूप से आदित्यपुर रेलवे अंडरग्राउंड संबंधित सभी समस्या से अवगत कराया. साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने कहा की लगभग तीन महीनों तक हिंदुओं का सभी महत्वपूर्ण पर्व त्योहार है, इसलिए समस्या का समाधान अति शीघ्र किया जाए.

इसे भी पढ़ें : Baharagoda : तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने खोला निःशुल्क कोचिंग सेंटर

रेलवे के सहायक मंडल अभियंता हेमंत कुमार महापात्र ने जल जमाओ की समस्या को गंभीरता से लेते नए टेक्निकल टीम का सर्वे कराकर जल्द समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा, किसान मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला, महामंत्री धीरेंद्र ओझा, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमो शनि कुमार, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व जिला मंत्री ओबीसी रणधीर गुप्ता, पूर्व मीडिया प्रभारी दीपक महतो, पूर्व कोषाध्यक्ष भाजयुमो सूरज सिंह, अभिलाष मिश्रा, रहीस कुमार, सत्यजीत साहू शामिल थे.

The post Adityapur : रेलवे अंडरग्राउंड के पास जल जमाव से मिलेगी मुक्ति – हेमंत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow