Kiriburu : सोदा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का ग्रामसभा से प्रस्ताव पास

Kiriburu (Shailesh Singh) : आनन्दपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रूधीकोचा पंचायत के ग्राम सोदा में मुंडा दाऊद गुड़िया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आस संगठन के संयोजक सुशील बारला ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 24 वर्षों बाद भी […] The post Kiriburu : सोदा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का ग्रामसभा से प्रस्ताव पास appeared first on lagatar.in.

Aug 17, 2024 - 17:30
 0  2
Kiriburu : सोदा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का ग्रामसभा से प्रस्ताव पास

Kiriburu (Shailesh Singh) : आनन्दपुर प्रखण्ड अन्तर्गत रूधीकोचा पंचायत के ग्राम सोदा में मुंडा दाऊद गुड़िया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में गांव के सर्वांगीण विकास को लेकर चर्चा की गई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि आस संगठन के संयोजक सुशील बारला ने कहा कि झारखंड अलग राज्य बने 24 वर्षों बाद भी राजस्व ग्राम सोदा में आंगनबाड़ी केंद्र का नहीं होना अत्यंत ही दूर्भाग्यपूर्ण है. इसी विधानसभा के तत्कालीन विधायक संबंधित विभाग की मंत्री रही हैं.

इसे भी पढ़ें : Adityapur : रेलवे अंडरग्राउंड के पास जल जमाव से मिलेगी मुक्ति – हेमंत

गांव में आंगनबाड़ी नहीं होने से महिलाओं एवं बच्चों को संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. सोदा जैसे सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को संविधान प्रदत मौलिक अधिकारों से वंचित रखना प्रखंड के लिए चिंता का विषय है. राजनीतिक दल इस क्षेत्र के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से ग्राम सोदा में एक आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव पारित किया. इससे संबंधित ज्ञापन सुशील बारला के नेतृत्व में ग्राम सभा सोदा के सदस्यों द्वारा 20 अगस्त को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आनन्दपुर के माध्यम से उपायुक्त को सौंपा जाएगा.

The post Kiriburu : सोदा गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने का ग्रामसभा से प्रस्ताव पास appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow