धनबाद : स्कूली बच्चों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
Dhanbad : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने प्लान फॉर बेटर धनबाद विजन स्टेटमेंट के तहत रविवार को रेलवे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अच्चों ने स्व. रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया गया. समारोह में सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद, सेंट जेवियर्स स्कूल भागा, मदर […] The post धनबाद : स्कूली बच्चों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह ने प्लान फॉर बेटर धनबाद विजन स्टेटमेंट के तहत रविवार को रेलवे ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में अच्चों ने स्व. रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया गया. समारोह में सेंट जेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद, सेंट जेवियर्स स्कूल भागा, मदर हलीमा स्कूल, डी वाई पाटिल स्कूल, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, डी ए वी जामाडोबा, डी ए वी मॉडल स्कूल डिगवाडीह, डीएवी मुनीडीह, कार्मेल स्कूल डिगवाडीह ,अर्पणा पब्लिक स्कूल, डीएवी बनियाहीर, चिन्मया स्कूल बोकारो, पीके राय कालेज के बच्चे शामिल हुए. इस दौरान स्व. रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम को याद करते हुए उनकी जीवनी पर आधारित नाटक मंचन किया गया. बच्चों को मिसाइल मैन जैसे बनने के लिए प्रेरित किया.
समारोह में सभी स्कूलों को ट्रॉफी दी गई. हम गंदगी नहीं करेंगे का थैला व सर्टिफिकेट भी दिया गया. मौके पर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के सदस्य अनिल कुमार जैन, पूजा रत्नाकर, आसिफ इकबाल, मिलन सिंह, चंद्रशेखर आजाद, दीपक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, सोनिया जैन आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए हम सभी प्रयास करेंगेः भाकपा
The post धनबाद : स्कूली बच्चों ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?