Adityapur  : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण

कार्यक्रम का नेतृत्व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने किया Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी के नेतृत्व में “वृक्ष मित्र मंडली” ने वृहत पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. आज के कार्यक्रम में बरगद, नीम, आम, जामुन, महोगिनी, कटहल, बेल जैसे कुल 50 पौधे जाली सहित लगाये […] The post Adityapur  : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण appeared first on lagatar.in.

Aug 11, 2024 - 17:30
 0  2
Adityapur  : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण
  • कार्यक्रम का नेतृत्व टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने किया

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित जयप्रकाश उद्यान में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी के नेतृत्व में “वृक्ष मित्र मंडली” ने वृहत पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया. आज के कार्यक्रम में बरगद, नीम, आम, जामुन, महोगिनी, कटहल, बेल जैसे कुल 50 पौधे जाली सहित लगाये गये. टुन्नू चौधरी ने कहा कि खुशी की बात है पिछले महीने की शुरुआत में हमारे मंडली द्वारा लगाये सभी पौधे कुछ बड़े भी हो गये हैं. यह निर्णय लिया गया है कि हमारे “वृक्ष मित्र मंडली” द्वारा आने वाले समय में जयप्रकाश उद्यान के अलावा ग्रीन आदित्यपुर लक्ष्य के साथ आदित्यपुर के अन्य स्थानों पर भी पौधरोपण किया जायेगा. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा ने कहा कि हमारी मंडली द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि आने वाले प्रत्येक रविवार को सभी पौधा लगे जाली से खर पतवार की सफाई की जायेगी. साथ ही इन पौधों को बचाने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur : सहारा गार्डन सिटी में दुर्गोत्सव के लिए भूमि पूजन

आज के पुनीत कार्य में राकेश मिश्रा, टाटा वर्कर्स यूनियन के धर्मेन्द्र उपाध्याय, अजय ओझा, लाली पांडे, अजय मिश्रा, मन्नु तिवारी, सनोज सिंह, अनुज भैया, उमेश सिंह, राजीव मोहन सिंह, संजय शर्मा, संतोष सिन्हा, नवीन पांडे, अशोक मिश्रा, संतोष ठाकुर, बिजय बर्मा, आनंद, सत्यप्रकाश सिंह, संजय चौधरी, रवींद्र यादव सहित अनेक लोगों की सहभागिता रही.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : सोनारी के कृष का ईस्ट जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप में चयन

 

The post Adityapur  : “वृक्ष मित्र मंडली” ने जेपी उद्यान में किया पौधरोपण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow