झारखंड खेल विभाग ने 34 खिलाड़ियों को कंपीटीशन एक्सपोजर के लिए भेजा राजगीर
Ranchi : झारखंड खेल विभाग ने कंपीटीशन एक्सपोजर को लेकर झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों को राजगीर भेजा. बता दें कि बिहार के राजगीर में विमेंस एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. जिसका सेमीफाइनल 19 नवंबर और फाइनल 20 नवंबर को खेला जाना है. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को देखने […] The post झारखंड खेल विभाग ने 34 खिलाड़ियों को कंपीटीशन एक्सपोजर के लिए भेजा राजगीर appeared first on lagatar.in.
Ranchi : झारखंड खेल विभाग ने कंपीटीशन एक्सपोजर को लेकर झारखंड के हॉकी खिलाड़ियों को राजगीर भेजा. बता दें कि बिहार के राजगीर में विमेंस एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन किया गया है. जिसका सेमीफाइनल 19 नवंबर और फाइनल 20 नवंबर को खेला जाना है. इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले को देखने के लिए सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र मोरहाबादी और आवासीय बालिका हॉकी प्रशिक्षण केन्द्र बरियातु के प्रशिक्षणरत 34 बालिका खिलाड़ियों को कंपीटीशन एक्सपोजर के लिए राजगीर भेजा गया है. इनके साथ 2 प्रशिक्षक भी गए हैं. सोमवार को खेल निदेशक संदीप कुमार और साझा के संयुक्त निदेशक राज किशोर खाका ने सभी खिलाड़ियों को राजगीर के लिए बस से रवाना किया.
इसे भी पढ़ें –झारखंड में, जो कोई सवाल पूछता है उसे हिम्मतवाली सरकार में मारी जाती है 6 लाठीः बाबूलाल
The post झारखंड खेल विभाग ने 34 खिलाड़ियों को कंपीटीशन एक्सपोजर के लिए भेजा राजगीर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?