Adityapur : जेवरात सफाई के नाम पर ठगी, पीड़ित महिला पहुंची थाना

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कल्पनापुरी में एक महिला से जेवरात की सफाई करने के नाम पर ठगी हुई है. कल्पनापुरी की रहने वाली 34 वर्षीय महिला दीपशिखा से एक व्यक्ति ने लगभग 90 हजार रुपए मूल्य के सोने की चेन लॉकेट ठग लिया है. पीड़ित महिला ने थाना में इस बात […]

Jul 6, 2024 - 17:31
 0  3
Adityapur : जेवरात सफाई के नाम पर ठगी, पीड़ित महिला पहुंची थाना

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना क्षेत्र के कल्पनापुरी में एक महिला से जेवरात की सफाई करने के नाम पर ठगी हुई है. कल्पनापुरी की रहने वाली 34 वर्षीय महिला दीपशिखा से एक व्यक्ति ने लगभग 90 हजार रुपए मूल्य के सोने की चेन लॉकेट ठग लिया है. पीड़ित महिला ने थाना में इस बात की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब की है. बता दें कि इन दिनों आदित्यपुर थाना क्षेत्र में सोने-चांदी और पीतल के बर्तन साफ करने के नाम पर जेवरात गायब करने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : दुर्गा मंडप में होगी मां विपत्तारिणी की पूजा

युवकों की तस्वीर सीसीटीवी में हुई कैद

पीड़ित महिला ने बताया कि दो युवक टाइल्स साफ करने की बात कहकर उनके घर पहुंचे थे. उसमें से एक युवक ने पीतल के बर्तन साफ करने के बहाने एक पाउडर दिया. उसके बाद अपने बातों के झांसे में लेकर सोना-चांदी के जेवरात भी साफ करने की बात कही. इससे वह उनके झांसे में आ गई और अपने गले में पहने सोने का चेन, जिसमें लॉकेट भी लगा हुआ था, उसे साफ करने के लिए दे दिया. इसी बीच युवक ने एक पोटली में चेन बंद कर उन्हें वापस दे दिया और कहा कि थोड़ी देर बाद इसे खोलिएगा. थोड़ी देर बाद पोटली को खोला तो उसमें से चेन गायब था. महिला ने बताया कि दोनों युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस महिला का बयान दर्ज कर सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल दोनों युवकों की पहचान और तलाश कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow