आदित्यपुर : क्रॉस कंपनी से परिजन मांग रहे 25 लाख रुपए मुआवजा
Correspondent Adityapur: पिछले 48 घंटे में क्रॉस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के ठेका कर्मी की हार्ट अटैक से मौत मामले में अब भी मुआवजा पर बात नहीं बनी है. प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी प्रबंधन ने दोनों मृतक के पत्नी को कंपनी में स्थायी नौकरी और उनके बच्चों की दसवीं तक की पढ़ाई का जिम्मा […]
Correspondent
Adityapur: पिछले 48 घंटे में क्रॉस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड और कंपनी के ठेका कर्मी की हार्ट अटैक से मौत मामले में अब भी मुआवजा पर बात नहीं बनी है. प्राप्त जानकारी अनुसार कंपनी प्रबंधन ने दोनों मृतक के पत्नी को कंपनी में स्थायी नौकरी और उनके बच्चों की दसवीं तक की पढ़ाई का जिम्मा उठाने को तैयार हैं, किंतु मृतक के परिजन ने बतौर मुआवजा 25-25 लाख रुपए नगद देने की मांग पर अड़े हैं.
-
प्रबंधन स्थायी नौकरी देने और बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने को तैयार
-
अब तक दोनों पक्षों की वार्ता में नहीं बनी सहमति
-
मामला सिक्योरिटी गार्ड और ठेका कर्मी की कंपनी में हार्ट अटैक से मौत का
कंपनी के जीएम रामाकांत गिरी ने बताया कि वे लोग स्थायी नौकरी और बच्चों की पढ़ाई के साथ श्राद्ध कर्म का खर्च भी उठाने को तैयार है. बता दें कि आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 4 और फेज 6 स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड 54 वर्षीय प्रेम सागर महतो और ठेका कर्मी स्वपन कुमार बैरा की पिछले 48 घंटे में हर्ट अटैक से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद शुक्रवार शाम को परिजनों ने कंपनी परिसर के बाहर मुआवजे को लेकर हंगामा शुरु किया था.
What's Your Reaction?