Adityapur : हर वार्ड में डीप बोरिंग कर 20 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी बनेगा

Adityapur (Sanjeev Singh) : जल संकट पर आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. निगम के प्रशासक ने हर वार्ड में डीप बोरिंग कर 20 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी निर्माण करने का आदेश जारी किया है. इससे पानी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. उन्हें टैंकरों पर आश्रित नहीं […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  3
Adityapur : हर वार्ड में डीप बोरिंग कर 20 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी बनेगा

Adityapur (Sanjeev Singh) : जल संकट पर आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. निगम के प्रशासक ने हर वार्ड में डीप बोरिंग कर 20 हजार गैलन क्षमता का पानी टंकी निर्माण करने का आदेश जारी किया है. इससे पानी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी. उन्हें टैंकरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा. यह जानकारी नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि अब आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गया है, इसलिए नगर निगम अब पूरे एक्शन में नागरिक सुविधाओं को लागू करने की योजना पर काम करेगा. उन्होंने बताया कि नगर निगम आदित्यपुर मानसून के दौरान 10 हजार पौधे लगाएगा. नगर निगम की एजेंसियों के साथ बैठक कर उन्हें सभी कार्यों को धरातल पर उतारने का आदेश जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : धालभूमगढ़ में लू से युवक की मौत

780 पीएम आवास बनकर तैयार

उन्होंने कहा कि नगर निगम वार्ड 9 के काशीडीह में निर्माणाधीन 780 पीएम आवास लगभग पूरा हो चुका है. उसमें नगर निगम के प्रशासक ने बिजली और पानी की सुविधा जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश एजेंसी के अधिकारियों को दिया है. प्रशासक ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की वजह से जो भी योजनाएं स्थगित हुई थीं, उन्होंने सारी योजनाओं को अब धरातल पर उतारने का आदेश जारी कर दिया है. वार्डों में जल संकट को देखते हुए रेड जोन के इलाके वाले वार्डों में एचवाईडीटी योजना के तहत डीप बोरिंग कराकर वहां 20 हजार गैलन क्षमता का वाटर टंकी बनाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. इसके लिए 15 दिनों में जगह चिन्हित करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही उन्होंने राजस्व संग्रह में वृद्धि लाने के लिए सभी बकाएदारों को नोटिस भेजने का आदेश दिया है. सभी सफाई एजेंसियों को मानसून से पहले छोटी-बड़ी नालियों की सफाई करने का आदेश दिया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow