Air India Express का बड़ा एक्शन, Sick Leave पर गये 25 क्रू मेंबर्स को नौकरी से निकाला
NewDelhi : एयर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी ने एक साथ सिक लीव (Sick Leave) पर गये 25 क्रू मेंबर्स को टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया है. ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स पर यह कार्रवाई की है. वहीं अन्य […]
NewDelhi : एयर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी ने एक साथ सिक लीव (Sick Leave) पर गये 25 क्रू मेंबर्स को टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया है. ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने को लेकर एयर इंडिया ने क्रू मेंबर्स पर यह कार्रवाई की है. वहीं अन्य क्रू मेंबर्स को काम पर आने के लिए कहा गया है.
Around 25 employees (cabin crew members) of Air India Express Airlines have been terminated after they didn’t report to work, and due to their behaviour, thousands of passengers suffered: Airline Sources
— ANI (@ANI) May 9, 2024
STORY | Cabin crew strike: AI Express issues termination letters to 25 members; asks others to join work
READ: https://t.co/uz2k1OAQO3#AirIndiaExpress pic.twitter.com/HSGy7XddfM
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2024
कुप्रबंधन का विरोध और मांगों को लेकर क्रू मेंबर्स ने लिया सिक लीव
दरअसल एयर इंडिया के 100 से अधिक क्रू मेंबर्स एक साथ सिक लीव पर चले गये थे. सभी ने मंगलवार की रात अंतिम समय में बीमार होने की सूचना दी और लीव ले लिया था. इसकी वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को पिछले दो दिनों में 90 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी. साथ ही कंपनी ने 13 मई तक उड़ान सेवाओं में कटौती करने की घोषणा की. जानकारी के अनुसार, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन में कथित कुप्रबंधन का विरोध और अपनी मांगों को लेकर कंपनी के केबिन क्रू मेबर्स इस तरह हड़ताल पर चले गये. इधर उड़ानें रद्द होने के बाद एयरलाइन के सीईओ आलोक सिंह ने यात्रियों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि क्रू मेंबर्स के एक साथ सिक लीव पर जाने से पूरे नेटवर्क पर असर पड़ा है. मजबूरन हमें अगले कुछ दिनों के शेड्यूल में कटौती करना पड़ी है.
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन से मांगी विस्तृत रिपोर्ट
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन मामले का संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने एयरलाइन कंपनी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही यात्रियों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंड के अनुसार सुविधाएं प्रदान करने को कहा है. कंपनी से इन मुद्दों को तुरंत हल करने का भी आग्रह किया है.
मिसमैनेजमेंट के कारण कर्मचारियों के मनोबल पर असर
बता दें कि पिछले महीने एयर इंडिया एक्सप्रेस केबिन क्रू के एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करने वाले एक संघ ने आरोप लगाया था कि एयरलाइन मिसमैनेजमेंट की शिकार है. कर्मचारियों के साथ किये जा रहे व्यवहार में समानता नहीं है. एयर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ (AIXEU) का आरोप था कि मिसमैनेजमेंट के कारण कर्मचारियों के मनोबल पर असर पड़ा है.
दिसंबर 2023 में श्रम मंत्रालय ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस किया था जारी
एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी है. एयर इंडिया को कुछ साल पहले टाटा ग्रुप ने खरीद लिया था. दिसंबर 2023 में श्रम मंत्रालय ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. मामला एयरलाइन के मैनेजमेंट और कैबिन क्रू मेंबर्स के बीच विवाद से जुड़ा था. कैबिन क्रू ने मैनेजमेंट पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया था.
What's Your Reaction?