दिल्ली में संपन्न हुआ ऐक्टू का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन, झारखंड से चार पदाधिकारी निर्वाचित
New Delhi: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन तीन दिवसीय सत्र के बाद दिल्ली आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में संपन्न हुआ.सम्मेलन के अंतिम सत्र में 228 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद और 75 सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया. इसे भी पढ़ें –आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को बड़ा झटका, […]

New Delhi: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (ऐक्टू) का 11वां राष्ट्रीय सम्मेलन तीन दिवसीय सत्र के बाद दिल्ली आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में संपन्न हुआ.सम्मेलन के अंतिम सत्र में 228 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद और 75 सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया.
इसे भी पढ़ें –आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को बड़ा झटका, MP-MLA कोर्ट ने डिस्चार्ज पिटीशन खारिज की
शीर्ष पदों पर हुए ये चुनाव
इस बार भी वी शंकर को राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजीव डिमरी को महासचिव पद के लिए निर्वाचित किया गया. झारखंड से 33 सदस्यीय राष्ट्रीय पदाधिकारी टीम में कई महत्वपूर्ण चेहरे शामिल हुए हैं. झारखंड से राष्ट्रीय सचिव के पद पर शुभेंदु सेन और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर भुवनेश्वर केवट, कृष्णा सी सिंह, हलधर महतो चुने गये हैं.
झारखंड से राष्ट्रीय परिषद में चुने गए सदस्य
विकास सिंह, गीता मंडल, बैजनाथ मिस्त्री, बालेश्वर गोप, मनोज कुशवाहा, बालेश्वर यादव, अमल घोष, कार्तिक प्रसाद, महादेव मांझी, बिपिन मंडल, सुभाष मंडल, डी एस दिवाकर, महेश कुमार सिंह, गोपाल शरण सिंह, दशरथ साहू, जे एन सिंह, महेंद्र जैक्सन, मीनू वास्की, गूंजा देवी, सुनीता मुर्मू समेत अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें –JPSC प्रथम नियुक्ति घोटाला: 21 आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार, CBI ने कोर्ट से मांगा वारंट
What's Your Reaction?






