Baharagoda : तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने खोला निःशुल्क कोचिंग सेंटर
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहारागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में अवस्थित गोपबंधु पाठागार परिसर में तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा आरएसबी जमशेदपुर ने निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला है. इसका उद्घाटन देवी-देवताओं का आवाहन कर गणेश सरस्वती की मूर्ति पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नारियल फोड़कर किया गया. गोपबंधु पाठागार में स्थित गोपबंधु की […] The post Baharagoda : तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने खोला निःशुल्क कोचिंग सेंटर appeared first on lagatar.in.
Baharagoda (Himangshu Karan) : बहारागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में अवस्थित गोपबंधु पाठागार परिसर में तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट तथा आरएसबी जमशेदपुर ने निःशुल्क कोचिंग सेंटर खोला है. इसका उद्घाटन देवी-देवताओं का आवाहन कर गणेश सरस्वती की मूर्ति पर धूप दीप प्रज्ज्वलित कर तथा नारियल फोड़कर किया गया. गोपबंधु पाठागार में स्थित गोपबंधु की मूर्ति पर माल्यार्पण कर एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षाड़ंगी शामिल हुए. सभा की अध्यक्षता गोपबंधु पाठागार के वरिष्ठ सदस्य विद्याधर बेरा ने किया. कोचिंग सेंटर में प्लस टू उच्च विद्यालय खंडामौदा की 10वीं वर्ग के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी. उक्त कोचिंग सेंटर के शिक्षा के बारे में शिक्षक कमल पड़िहारी, मुखिया पंचानन मुंडा तथा मुख्य अतिथि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर दिनेश कुमार षाड़ंगी ने कई दिशा निर्देश दिए. वहीं सभा का संचालन मनोरंजन गिरि ने किया. सभा में पूर्व पोस्ट मास्टर मृत्युंजय माईती, रतिकांत सीट, संजय राणा, हृषिकेश सतपती, रामचंद्र बेज, श्यामसुंदर बारिक, शशांक शेखर पाल, भूतनाथ बेरा, समाय सिंह, विनायक गिरि, देवाशीष बेरा, निलेश बेरा, प्रशांत बेरा, रोकी बेरा, सिद्धेश्वर बेरा, तनुश्री मंडल, ज्योत्स्ना मई बेरा, लक्ष्मीरानी मुंडा, सुनीता नायक समेत कई विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : डॉक्टर से दुष्कर्म के विरोध में बंद रहा अनुमंडल अस्पताल का ओपीडी
The post Baharagoda : तारापद सरोजिनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने खोला निःशुल्क कोचिंग सेंटर appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?