Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां विपदतारिणी की पूजा
(Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंंड अंतर्गत कई गांव में मंगलवार को मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना बड़ी धूमधाम से की गई. पूजा को लेकर महिलाओं ने उपवास रखा एवं 13 प्रकार के फल, फूल, पान, सुपारी, दुर्वा एवं मिठाइयों का भोग लगाकर श्रद्धा पूर्वक मां विपदतारिणी की पूजा की और परिवार की खुशहाली की कामना की […] The post Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां विपदतारिणी की पूजा appeared first on Lagatar.
(Himangshu Karan) : बहरागोड़ा प्रखंंड अंतर्गत कई गांव में मंगलवार को मां विपदतारिणी की पूजा-अर्चना बड़ी धूमधाम से की गई. पूजा को लेकर महिलाओं ने उपवास रखा एवं 13 प्रकार के फल, फूल, पान, सुपारी, दुर्वा एवं मिठाइयों का भोग लगाकर श्रद्धा पूर्वक मां विपदतारिणी की पूजा की और परिवार की खुशहाली की कामना की गई. यह पूजा सुहागिनें पति, संतान और पूरे परिवार के कल्याण के लिए करती हैं. रथयात्रा के बाद जो पहला मंगलवार और शनिवार पड़ता है उसमें यह पूजा करने की परंपरा है. काफी संख्या में महिलाएं माता की पूजा में शामिल हुई. पूजा समापन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को महिलाओं ने व्रत तोड़ा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल, किरीबुरु प्रबंधन पहले की तरह रात्रि पाली भत्ता दे – राजेन्द्र सिन्द्रिया
The post Baharagoda : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से हुई मां विपदतारिणी की पूजा appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?