Bahragora: सड़क निर्माण को लेकर सीपीआई(एम) ने बीडीओ को सौंपा उपायुक्त के नाम ज्ञापन

Bahragora (Himangshu Karan): सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर सीपीआई(एम) की ओर से सोमवार को उपायुक्त के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया. योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाए जाने की मांग ज्ञापन में ठेकेदार पर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत एनएच-18 बहरागोड़ा […]

Dec 9, 2024 - 17:30
 0  1
Bahragora: सड़क निर्माण को लेकर सीपीआई(एम) ने बीडीओ को सौंपा उपायुक्त के नाम ज्ञापन

Bahragora (Himangshu Karan): सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने को लेकर सीपीआई(एम) की ओर से सोमवार को उपायुक्त के नाम पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया.

योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाए जाने की मांग

ज्ञापन में ठेकेदार पर बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना मद से स्वीकृत एनएच-18 बहरागोड़ा बस स्टैंड से गंडानाटा तक 12 किलोमीटर सड़क मरम्मत कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है. योजना स्थल पर सूचना बोर्ड लगाए जाने, प्राक्कलन राशि दर्शाने,  मजदूरों के लिए कार्य स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मजदूरों को भुगतान के लिए न्यूनतम मजदूरी दर लागू करने का आग्रह किया गया है.

यह थे उपस्थित

इस मौके पर पार्टी के लोकल कमेटी सचिव चितरंजन महतो, पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य स्वपन कुमार महतो, शुक्रा मुंडा, गौरांग पाईकिरा, शंकर साहू, सुकुमार राणा, सुधीर पात्र, अनु नायेक आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: बंगाल में आयोजित 80 किग्रा हैंड रेसलिंग प्रतियोगिता में धनबाद के अमन चैंपियन

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow