निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये गये दिशा निर्देश

 Ranchi :  राजकीय अतिथिशाला के सभागार में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के तत्वावधान में समीक्षा बैठक हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी(आईएएस) ,  एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक  मनमोहन सिंह (आईपीएस ) की अध्यक्षता में दक्षिणी छोटानागपुर, प्रमंडल के निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक […] The post निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये गये दिशा निर्देश appeared first on lagatar.in.

Oct 31, 2024 - 17:30
 0  1
निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये गये दिशा निर्देश

 Ranchi :  राजकीय अतिथिशाला के सभागार में बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली के तत्वावधान में समीक्षा बैठक हुई. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नियुक्त विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी(आईएएस) ,  एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक  मनमोहन सिंह (आईपीएस ) की अध्यक्षता में दक्षिणी छोटानागपुर, प्रमंडल के निर्वाचन से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया..

मतदाता जागरुकता अभियान जोर शोर से चलाने का निर्देश 

विशेष सामान्य प्रेक्षक योगेंद्र त्रिपाठी, एवं विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह ने दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के निर्वाचन से संबंधित समीक्षा की. अधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली. दक्षिणी छोटानागपुर, प्रमंडल के सभी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रेक्षकों को जानकारी दी गयी.

प्रेक्षकों ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करें. विधि-व्यवस्था, स्वीप एक्टिविटी, लो टर्न आउट (वोटिंग), कलस्टर. कम्युनिकेशन प्लान, एसएचओ क्यूआरटी, सीजर, डिस्पैच सेंटर आदि की जानकारी ली गयी.   प्रेक्षकों ने कहा कि हर वोट अहम है, इसके लिए स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जोर शोर से चलाया जाये.  सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाये.

समीक्षा बैठक में शामिल अधिकारी

मौके पर आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर, प्रमंडल अंजनी कुमार मिश्र, आईजी दक्षिणी छोटानागपुर, अखिलेश झा, डीआईजी दक्षिणी छोटानागपुर, अनूप बिरथरे, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गुमला, कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी खूंटी, लोकेश मिश्रा, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोहरदगा, वाघमारे प्रसाद कृष्णा, उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिमडेगा, अजय कुमार सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, चंदन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक गुमला, शम्भू कुमार, लोहरदगा, हरीश बिन ज़मा, सिमडेगा, सौरभ खूंटी  उपस्थित थे.

The post निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों ने समीक्षा बैठक की, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को दिये गये दिशा निर्देश appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow