CM ने गुईलेन-बैरे सिंड्रोम की रोकथाम को लेकर की जा रही तैयारियों पर समीक्षा की
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गुईलेन-बैरे सिंड्रोम बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. स्वास्थय विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदम से सीएम को अवगत कराया. दरअसल राजधानी में भी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम […]
Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को गुईलेन-बैरे सिंड्रोम बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों की समीक्षा की. स्वास्थय विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इसकी रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदम से सीएम को अवगत कराया.
दरअसल राजधानी में भी गुइलेन-बैरे सिंड्रोम नाम की रहस्यमयी बीमारी का मामला सामने आया है. 5 साल की बच्ची इस बीमारी की चपेट में आई है, बच्ची को सांस लेने में परेशानी और चलने-फिरने में समस्या हो रही थी, जिसके बाद उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर के मुताबिक बच्ची में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम के लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल बच्ची का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें –वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने केंद्र से बकाए की मांग की, कहा – केंद्र के बजट से कोई अपेक्षा नहीं
What's Your Reaction?