रांची में सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों का हुआ सम्मान, डीसी ने दी शुभकामनाएं

Ranchi :  जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में पेंशन दरबार-सह-सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्ति के सभी लाभ दिए […]

Jan 31, 2025 - 17:30
 0  2
रांची में सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों का हुआ सम्मान, डीसी ने दी शुभकामनाएं

Ranchi :  जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में पेंशन दरबार-सह-सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सेवानिवृत्त हुए 28 शिक्षकों को मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षकों को उनके सेवानिवृत्ति के दिन ही सेवानिवृत्ति के सभी लाभ दिए गए.उपायुक्त ने सेवानिवृत्त शिक्षकों से कहा, “आप सभी अब जीवन के एक नए चरण में प्रवेश कर रहे हैं. यह महत्वपूर्ण है कि सेवानिवृत्ति के दिन ही आपको सभी लाभ मिल रहे हैं. आप सभी समाज के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. हाल ही में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीन शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य और शिक्षा के लिए सम्मानित किया गया था. मुझे विश्वास है कि आप भी समाज में अपना योगदान देते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और सक्रिय रहें.”

उन्होंने शिक्षकों से यह भी अपील की कि वे अपने आस-पास उन बच्चों को शिक्षा दें जिन्हें विशेष सहायता की आवश्यकता है. वे बच्चों को अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों की शिक्षा प्रदान करें. साथ ही, वे समाज में हो रहे बदलावों पर भी ध्यान दें. उपायुक्त ने यह भी कहा कि युवा वर्ग सोशल मीडिया का अधिकतम उपयोग कर रहा है, लेकिन कभी-कभी इसका गलत उपयोग भी हो रहा है, जिसका परिणाम सकारात्मक नहीं होता. इसलिए बच्चों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करें और इंटरनेट का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए करें.उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा पदाधिकारी से यह अनुरोध किया कि सेवानिवृत्त शिक्षक यदि उनके कार्यालय आते हैं, तो उन्हें सम्मान दिया जाए और उनके कार्यों में कोई देरी नहीं हो. उन्हें सभी आवश्यक जानकारी शीघ्र प्रदान की जाए.कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची, विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक रांची, बादल राज और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.

 

ये हैं सेवानिवृत्त होने वाले 28 शिक्षक

सुरेश चौधरी, श्याम किशोर सिन्हा, सुखदेव पंडित, तल्लत तसनीम, मरिया रश्मि कण्डुलना, शरत कुमार दत्ता, बेरोनिका टोप्पो, पार्वती गुप्ता, अदीबा हसन, वीणा कुमारी बड़ाईक, अशोक कुमार मेहता, अंजु कुमारी, इन्दु रानी तिर्की, दिलीप कुमार झा, मिथिला बाला, सहदेव उरांव, थानेश्वर उरांव, रामचरण महली, ठाकुर दास गोंझू, नेहरू महतो, दुखू उरांव, राम रतन सिंह मुण्डा, शान्ति प्रफुला टोप्पो, सुड़ालेन पुर्ती, मोईज अख्तर, सुरेश कुमार सिन्हा, निर्मला सिंह, राम रतन साहु और आदेशपाल शामिल हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow