देवघर : मधुपुर में नशेड़ी भाई ने पत्थर से कूच कर बहन को मार डाला, मां घायल

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर में एक नशेड़ी भाई ने अपनी छोटी बहन की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. वहीं, मां मशीदन खातून को भी मारपीट कर घायल कर दिया. मां की स्थिति गंभीर है. वारदात बुढैई थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत के नावाडीह गांव में बुधवार को हुई. मिली जानकारी के […]

Jan 31, 2025 - 17:30
 0  2
देवघर : मधुपुर में नशेड़ी भाई ने पत्थर से कूच कर बहन को मार डाला, मां घायल

Deoghar : देवघर जिले के मधुपुर में एक नशेड़ी भाई ने अपनी छोटी बहन की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी. वहीं, मां मशीदन खातून को भी मारपीट कर घायल कर दिया. मां की स्थिति गंभीर है. वारदात बुढैई थाना क्षेत्र की धमनी पंचायत के नावाडीह गांव में बुधवार को हुई. मिली जानकारी के अनुसार, नावाडीह निवासी कुतबुल को नशे की लत है. वह किसी बात को लेकर अपनी मां मशीदन खातून के साथ झगड़ रहा था. यह देख छोटी बहन आमना खातून (17 वर्ष) बीच-बचाव करने आई. गुस्से में आकर कुतबूल ने उस पर हमला कर दिया. पत्थर से कूचकर उसे लहूलुहान कर दिया. उसके चेहरे को बेरहमी से कुचल दिया. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई. कुतबुल ने अपनी मां को भी मारपीटकर घायल कर दिया. वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की सूचना पर बुढ़ैई थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घायल मशीदन खातून को मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. पुलिस ने आमना खातून के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. पड़ोसियों ने बताया कि आमना खातून की शादी तय हो चुकी थी. इसी साल उसकी शादी होने वाली थी,

यह भी पढ़ें : वाराणसी घाटों पर बढ़ रही भीड़, गंगा आरती 5 फरवरी तक आम जनता के लिए बंद : पुलिस आयुक्त

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow