Bahragora: हावड़ा हाट में खरीदारी करने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटे सैराती जमीन पर कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों से व्यवसायी आकर हावड़ा हाट लगाया. जिसका शुभारंभ मंगलवार हुआ था. वहीं आज पौष पर्व के पहले कपड़ा सहित अन्य सामानों का खरीदारी करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के आसपास क्षेत्र से तथा पड़ोसी राज्य ओडिशा […]
Bahragora (Himangshu Karan): बहरागोड़ा स्थित नेताजी सुभाष शिशु उद्यान से सटे सैराती जमीन पर कोलकाता समेत अन्य बड़े शहरों से व्यवसायी आकर हावड़ा हाट लगाया. जिसका शुभारंभ मंगलवार हुआ था. वहीं आज पौष पर्व के पहले कपड़ा सहित अन्य सामानों का खरीदारी करने के लिए प्रखंड क्षेत्र के आसपास क्षेत्र से तथा पड़ोसी राज्य ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल सीमा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.
हाट के सफल बनाने में जुटे यह लोग
इस मौके पर कमेटी के सदस्यों में पापु राउत, राहुल राउत, कौशिक माइती, बिसु ओझा, गौरी शंकर महतो, जदुपति राणा,चिन्मय नायक, रिंकू माइती, भक्तनारायण मंडल, हलधर सीट, बाबू माइती, सौमित्र ओझा, मनोज माइती, छटन राऊत समेत अनेक सदस्य हावड़ा हाट को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पुरूष का नाम, डीसी ने दिए जांच के आदेश
What's Your Reaction?