Bahragora: खंडामौदा के शिक्षक प्रणव बेरा का आकस्मिक निधन

Bahragora(Himagshu Karan):  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव निवासी शिक्षक प्रणव बेरा ( उम्र 59 ) की बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई. उनके निधन के सूचना से गांव तथा खंडामौदा पीएमश्री हाई स्कूल में मातम छा गया है. स्कूल में आज गुरुवार को शोकसभा आयोजित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई. दो […]

Dec 12, 2024 - 17:30
 0  1
Bahragora: खंडामौदा के शिक्षक प्रणव बेरा का आकस्मिक निधन

Bahragora(Himagshu Karan):  बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव निवासी शिक्षक प्रणव बेरा ( उम्र 59 ) की बुधवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई. उनके निधन के सूचना से गांव तथा खंडामौदा पीएमश्री हाई स्कूल में मातम छा गया है. स्कूल में आज गुरुवार को शोकसभा आयोजित कर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी गई.

दो वर्षों से खराब चल रहा था स्वास्थ्य

परिजनों ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उनके स्वास्थ्य में गड़बड़ी चल रही थी. बीच-बीच में वह स्वास्थ्य जांच के लिए भुवनेश्वर स्थित अपोलो अस्पताल जाते थे. 14 दिसंबर को फिर से स्वास्थ्य जांच कराने के लिए अपोलो अस्पताल जाने वाले थे. बुधवार की रात को खाना खा कर घर में सोये हुए थे. उसी दरम्यान अचानक से तबीयत खराब होने के कारण तत्काल  परिवार के लोग आनन फानन में उन्‍हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा उपचार के लाये. जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक चिकित्सा के दौरान जांच कर मृत घोषित कर दिया. संदेहास्पद मौत होने के कारण बड़शोल पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर कार्रवाई करते हुए बडशोल पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद गुरुवार को शव को अंत्‍य परीक्षण के लिए भेज दिया.

प्रणव बेरा शांत स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे :  कमल पड़िहारि

दिवंगत शिक्षक प्रणव बेरा अपने पीछे पत्नी, 17 वर्षीय बेटी बर्षा बेरा,  दो बड़े भाई समेत भरापूरा परिवार को छोड़कर गए हैं. प्रणव बेरा पिछले 19 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दे रहे थे. वह पिछले 7 वर्षों से खंडामौदा पीएमश्री हाई स्कूल में पदस्थापित थे. स्कूल के प्रधानाध्यापक कमल पड़िहारि ने बताया कि शिक्षक प्रणव बेरा शांत स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे. और वे स्कूल के सभी कार्य को निष्ठा पूर्वक कार्य करते थे. उनके इस प्रकार से चले जाना शिक्षा जगत में अपूर्णीय क्षति है.

इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पेड़ पर लटका मिला शव

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow