Bahragora: बाजार क्षेत्र में कुत्ते के काटने से 24 घंटे में 21 लोग घायल

Bahragora (Himangsh karan):   बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को कुत्ता काटने से इक्कीस लोग घायल हो गए. विगत रात्रि से लेकर शुक्रवार दोपहर तक बाजार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर एक देसी नस्ल के कुत्ते ने हमला कर क्षेत्र के 21 लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल लोगों ने तत्काल बहरागोड़ा सामुदायिक […]

Nov 23, 2024 - 05:30
 0  2
Bahragora: बाजार क्षेत्र में कुत्ते के काटने से 24 घंटे में 21 लोग घायल

Bahragora (Himangsh karan):   बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में शुक्रवार को कुत्ता काटने से इक्कीस लोग घायल हो गए. विगत रात्रि से लेकर शुक्रवार दोपहर तक बाजार क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर एक देसी नस्ल के कुत्ते ने हमला कर क्षेत्र के 21 लोगों को बुरी तरह से घायल कर दिया. घायल लोगों ने तत्काल बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर प्राथमिक इलाज कराया. सभी लोगों का प्राथमिक उपचार के साथ एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया.

कुत्ते के हमले से हुए ये लोग हुए घायल

मिली जानकारी के अनुसार बाजार क्षेत्र में एक देसी नस्ल का कुत्ता पैदल चल रहे लोगों के ऊपर हमला करता और फिर भाग जाता है. जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. कुत्ते के हमले से हुए घायल लोगः पदम बहादुर(25), पार्वती बेहरा(22), अभिजीत पाल(19), देवाशीष गिरी(48), रमा राणा(45), संजय महाकुड़(29), मोहली नायक(60), मलय धाउड़िया (55), देवदत्त बेरा(59), संजीव बेहरा(35), सानू साहू(25), जितेन नायक(45) , आशु मुर्मू(20), नेहारम नायक(45) , रतन गिरी(21), अधर घोष(25), जयंत साहू(66) , दीपा माझी(21), लिशा रानी महतो(26), तपन मुर्मू(35) एवं रामू मानकी(45).

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur:  बिष्टुपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में लघु फिल्मों का 17वां महोत्सव 23-24 नवंबर को

[wpse_comments_template]

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow