Bahragora: रसिकपुर में आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू, निकाली गई कलश यात्रा

Bahragora (Himangshu karan):  रसिकपुर स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सेवा समिति की ओर से आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा रासलीला धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. बामडोल स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से गाजे बाजे व संकीर्तन मंडली के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. […] The post Bahragora: रसिकपुर में आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू, निकाली गई कलश यात्रा appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 17:30
 0  1
Bahragora: रसिकपुर में आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू, निकाली गई कलश यात्रा

Bahragora (Himangshu karan):  रसिकपुर स्थित श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सेवा समिति की ओर से आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ सह भागवत कथा रासलीला धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. बामडोल स्थित सुवर्णरेखा नदी घाट से गाजे बाजे व संकीर्तन मंडली के साथ कलश यात्रा निकाली गयी.

कलश लेकर सात किलोमीटर चली महिलाएं

लगभग सात किलोमीटर की दूरी तय करके ढाई सौ महिलाएं एवं युवतियां कलश लेकर मंडप पहुंची. कलश को यज्ञस्थली पर स्थापित किया गया. इस कलश यात्रा के अवसर पर कई  गांवों से आए हुए भक्त शामिल हुए. भक्त अपने हाथों में झंडा व माथे पर कलश लिए भगवान का जयकारे लगाते चल रहे थे. जिससे पूरा बाजार क्षेत्र भक्तिमय हो गया.

तीर्थ क्षेत्र से आए पुजारियों ने की वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना

कलश स्थापना के पश्चात काशी, प्रयागराज, हरिद्वार, बक्सर आदि अन्य तीर्थ क्षेत्र से आए पुजारियों ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ विधिवत तरीके से पूजा अर्चना प्रारंभ की. शाम को  भक्त जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.

अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे सभी सदस्‍य

कमेटी की ओर से शिव शंकर पांडे, आसिष महापात्र, अनूप जेना, जीकु माइती, गजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, गनोरी शर्मा, नरेंद्र कुमार, श्रीकांत पांडे, बौध्री विशाल पाठक, लख्मी कांत तिवारी, संतोष पासवान समेत सभी सदस्य यज्ञ अनुष्ठान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़ें : मंडल मुर्मू को लेकर वायरल चैट, चंपाई ने की सुरक्षा देने की मांग

 

 

The post Bahragora: रसिकपुर में आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू, निकाली गई कलश यात्रा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow