भाजपा पर जम कर गरजे हेमंत, कहा – डबल इंजन वाली सरकार में लोग भूख से मरे

Seraikela: राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार धीरे-धीरे अपने चरम पर है. सभी दल अपने प्रत्याशी की जीत के लिए वोटरों को गोलबंद करने में जुटे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला में गणेश महली के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन ने कहा […] The post भाजपा पर जम कर गरजे हेमंत, कहा – डबल इंजन वाली सरकार में लोग भूख से मरे appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 17:30
 0  2
भाजपा पर जम कर गरजे हेमंत, कहा – डबल इंजन वाली सरकार में लोग भूख से मरे

Seraikela: राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार धीरे-धीरे अपने चरम पर है. सभी दल अपने प्रत्याशी की जीत के लिए वोटरों को गोलबंद करने में जुटे हैं. बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला में गणेश महली के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में भाजपा पर जमकर बरसे. हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी मूलवासी के अधिकार के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. हम लोगों ने आपके लिए कार्य किया है, इसलिए आप सभी का आशीर्वाद मांगने आए हैं. आप अपनी ताकत हमें दीजिए. आपको इन शैतानों से बचाने की जिम्मेदारी मैं लेता हूं.

इसे भी पढ़ें – 2 साल की हुई आलिया-रणबीर की बेटी राहा, दादी ने क्यूट सी फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश

बेटी की बात करने वालों ने रेप के आरोपी को चुनाव में छोड़ा

हेमंत सोरेन ने कहा कि ये लोग मां और बेटियों की बात करते हैं. गुजरात में बिल्किस बानो का सामूहिक रेप करने वालों को इन लोगों ने चुनाव में छोड़ दिया. पंजाब के राम-रहीम जो रेप के आरोप में जेल में बंद हैं, उसे चुनाव में वोट मांगने के लिए पे रोल पर छोड़ दिया. ये वही लोग हैं. ये उन लोगों के साथ हैं, जो महिलाओं से छेड़छाड़ रेप करने की वजह से जेल में बैठे हैं. झाऱखंड में डबल इंजन की सरकार में लोग भात-भात कर भूख से मर गए. वहीं आपकी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी देखी, लेकिन किसी की मौत भूख से नहीं हुई.

माटी की बात करने वालों ने लोगों को विस्थापित किया

हेमंत ने कहा कि माटी की बात करने वालों ने खनन और डैम निर्माण के नाम पर लोगों को विस्थापित किया. यहां कारखाना और माइनिंग इनके मित्रों का है. आज सबसे अधिक जमीन आदिवासियों की है. इस जमीन को कब्जा करने के लिए ये लोग नयी-नयी नीति बनाते हैं. हमने कानून भी दिया है. उद्योगों में 75 प्रतिशत स्थानीय होंगे. तब धुवां निकलेगा नहीं तो ताला लटकेगा.

झामुमो चीन की दीवार है

हेमंत ने कहा कि विरोधियों ने गलत तरीक़े से परेशान करते हुए मुझे जेल में डाला था. इनका उद्देश्य सरकार को गिराने और झामुमो को ख़त्म करना था. लेकिन इन्हें पता नहीं झामुमो इस राज्य का चीन का दीवार है. कोई इसको लांघ कर नहीं जा सकता, जो इस दीवार पर चढ़ेगा वो ख़त्म हो जाएगा. वहीं सीधे तौर पर भाजपा पर इसरा करते हुए कहा इनके लिए ईडी और सीबीआई नहीं है. गुजरात में इनके व्यापारी मित्रों के बंदरगाह से चरस और मादक पदार्थ पकड़ा जाता है. लेकिन कोई ईडी और सीबीआई जांच नहीं होती. सब ढंक दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें –सीएम नीतीश ने शारदा सिन्हा के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करने का किया ऐलान

The post भाजपा पर जम कर गरजे हेमंत, कहा – डबल इंजन वाली सरकार में लोग भूख से मरे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow