कोचिंग संस्थान तत्काल बंद हों : आलोक दुबे

Ranchi : पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने सूबे के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के हित में तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया है. उन्होंने झारखंड के सभी कोचिंग संस्थानों में तत्काल प्रभाव से बच्चों की कक्षाएं तबतक स्थगित करने का अनुरोध किया है, […]

Jun 13, 2024 - 17:30
 0  3
कोचिंग संस्थान तत्काल बंद हों : आलोक दुबे
कोचिंग संस्थान तत्काल बंद हों : आलोक दुबे

Ranchi : पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने सूबे के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव से भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के हित में तत्काल संज्ञान लेने का आग्रह किया है. उन्होंने झारखंड के सभी कोचिंग संस्थानों में तत्काल प्रभाव से बच्चों की कक्षाएं तबतक स्थगित करने का अनुरोध किया है, जबतक मॉनसून नहीं आ जाता है.
उन्होंने कहा कि पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में है. पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. घर में भी बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की स्थिति खराब है. सरकार के आदेश पर राज्यभर के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में केजी से 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित हैं. सभी विश्वविद्यालय व महाविद्यालय भी बंद हैं. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि लगभग सभी कोचिंग संस्थान निहित स्वार्थ में बच्चों की जान जोखिम में डालकर उनकी कक्षाएं जारी रखे हुए हैं. दुबे ने झारखंड सरकार से तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी कोचिंग संस्थानों में भी शैक्षणिक गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने का आदेश पारित करने का आग्रह किया है.

इसेभी पढ़ें –संसद में गूंजेगा नीट परीक्षा में ‘धांधली’ का मुद्दा, कांग्रेस का ऐलान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow