मनरेगा कर्मियों को दुर्गापूजा का तोहफा, मानदेय में 30 फीसदी वृद्धि का निर्णय
Ranchi: करीब तीन माह से अनिश्चितकाल हड़ताल पर चल रहे मनरेगा कर्मियों को दुर्गा पूजा की सौगात मिली है. राज्य सरकार ने इनके मानदेय में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी और मनरेगा कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच बैठक के बाद इस बात पर सहमति […] The post मनरेगा कर्मियों को दुर्गापूजा का तोहफा, मानदेय में 30 फीसदी वृद्धि का निर्णय appeared first on lagatar.in.
Ranchi: करीब तीन माह से अनिश्चितकाल हड़ताल पर चल रहे मनरेगा कर्मियों को दुर्गा पूजा की सौगात मिली है. राज्य सरकार ने इनके मानदेय में 30 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी और मनरेगा कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच बैठक के बाद इस बात पर सहमति बनी. अब 12000 रुपये मानदेय पानेवाले रोजगार सेवक, 23700 रुपये मानदेय पानेवाले बीपीओ के मानदेय में 30 फीसदी की वृद्धि होगी.
इसी तरह असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, कंप्यूटर ऑपरेटर और लेखपाल आदि के वेतन में 30 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में मनरेगा कर्मियों को 1500 रुपये तक यात्रा भत्ता भी देने की मंजूरी हुई है. वहीं पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और 20 लाख रुपये तक की सामाजिक सुरक्षा देने पर भी सहमति बन गई है. मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग ग्रेड पे और नियमितीकरण है, इसपर अभी सहमति नहीं हुई है. हालांकि राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें –76 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र सौंप बोले CM- सिर्फ खनिज नहीं प्रतिभा से भी हो झारखंड की पहचान
सीएम से मुलाकात के बाद वापस लेंगे हड़ताल
बागे ने बताया कि मुख्यमंत्री से जल्द मुलाकात के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की जाएगी. हालांकि राज्यभर के 5000 से अधिक मनरेगा कर्मचारी मंगलवार से ही काम पर वापस लौटने लगे हैं. बैठक में मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बरनवाल मुख्य रूप से शामिल थे. बता दें कि विगत 22 जुलाई से राज्य भर के मनरेगा कर्मी हड़ताल पर थे. इससे मनरेगा का सारा कामकाज प्रभावित हो गया था.
इसे भी पढ़ें –रांची: बारिश से पंडाल परिसर में भरा कीचड़, श्रद्धालुओं का उत्साह पड़ा फीका
The post मनरेगा कर्मियों को दुर्गापूजा का तोहफा, मानदेय में 30 फीसदी वृद्धि का निर्णय appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?