बोकारो : सेल में पे रीविजन कमेटी की मांग पर डीपीई ने लिया संज्ञान

Bokaro : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने बीएसएल सहित सेल की सभी यूनिटों में कर्मचारियों के वेज रीविजन को सभी पीएसयू जैसा एक समान करने के लिए डीपीई सह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीपीई के सेक्शन ऑफिसर एलबर्ट टेटे ने जवाब दिया है. इसमें कहा […] The post बोकारो : सेल में पे रीविजन कमेटी की मांग पर डीपीई ने लिया संज्ञान appeared first on lagatar.in.

Nov 6, 2024 - 17:30
 0  2
बोकारो : सेल में पे रीविजन कमेटी की मांग पर डीपीई ने लिया संज्ञान

Bokaro : बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने बीएसएल सहित सेल की सभी यूनिटों में कर्मचारियों के वेज रीविजन को सभी पीएसयू जैसा एक समान करने के लिए डीपीई सह केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा था. जिस पर संज्ञान लेते हुए डीपीई के सेक्शन ऑफिसर एलबर्ट टेटे ने जवाब दिया है. इसमें कहा है कि इस पर मंत्रालय विचार कर रहा है. अगली पे रीविजन कमेटी की बैठक में इस पर विचार किया जायेगा.

गौरतलब है कि पीएसयू में अधिकारियों के वेतन पुनरिक्षण के लिए डीपीई पे रीविजन कमेटी बनाता है. कमेटी की सिफारिशों पर पीएसयू के अधिकारियों को एमजीबी, पर्क्स, पीआरपी का निर्णय लिया जाता है. वहीं, पीएसयू के गैर कार्यपालक कर्मचारियों के वेज रीविजन को पीएसयू मैनेजमेंट व यूनियनों के गैर निर्वाचित नेताओं के भरोसे छोड़ दिया गया  है, जो हमेशा कर्मचारियों का नुकसान ही कराते हैं. इस मुद्दे पर पीएसयू में अक्सर हड़ताल व धरना-प्रदर्शन होता है, जिससे संस्थान को नुकसान ही उठाना पड़ता है. साथ ही यूनियन नेताओं के साथ मीटिंग मेँ करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं. सेल सहित सहित सभी पीएससू कर्मचारियों की परेशानी को देखते हुए बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने सरकार से पीएसयू के गैर कार्यपालक कर्मचारियों के वेतन/पीआरपी में संशोधन के लिए पे रीविजन कमेटी गठित करने की माग की थी, जिस पर सरकार ने सहमति व्यक्त की है. बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (बीएकेएस) के अध्यक्ष हरिओम ने कहा है कि पे रिवीजन कमेटी की अनुशंसा से यदि वेतन समझौता होता है, तो कर्मचारियों को भी अधिकारियों की तरह सीधे तौर पर लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें : भाजपा पर जम कर गरजे हेमंत, कहा – डबल इंजन वाली सरकार में लोग भूख से मरे

The post बोकारो : सेल में पे रीविजन कमेटी की मांग पर डीपीई ने लिया संज्ञान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow