जमशेदपुर : परसुडीह में चालक की हत्या मामले में छह गिरफ्तार

Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में एक ड्राइवर संजय कुमार श्रीवास्तव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव के बयान पर परसुडीह थाने में संतोष प्रसाद, आनंद प्रसाद, पूजा प्रसाद, सुनीता, संजू देवी, आयुष, रोशन, रोहित, संतोष के मामा-मामी, आयुष के माता-पिता और संतोष के […]

Mar 20, 2025 - 17:30
 0  2
जमशेदपुर : परसुडीह में चालक की हत्या मामले में छह गिरफ्तार

Jamshedpur : जमशेदपुर शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा में एक ड्राइवर संजय कुमार श्रीवास्तव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की बेटी सुप्रिया श्रीवास्तव के बयान पर परसुडीह थाने में संतोष प्रसाद, आनंद प्रसाद, पूजा प्रसाद, सुनीता, संजू देवी, आयुष, रोशन, रोहित, संतोष के मामा-मामी, आयुष के माता-पिता और संतोष के मौसा-मौसी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में आनंद प्रसाद, रोहित प्रसाद, अंजू देवी, संजू देवी, सुनीता साह व आयुष प्रसाद शामिल हैं.
ज्ञात हो कि ड्राइवर संजय कुमार श्रीवास्तव सोमवार की रात करीब नौ बजे अपने घर के बाहर खड़े थे. आरोप है कि तभी उनके पड़ोसी संतोष और उसके परिवार के पहुंचे और संजय को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बेटी सुप्रिया ने किसी तरह पिता को घर लाकर बचाया. इसके बाद उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार को उनकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपी फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें : झारखंड में पेसा कानून लागू करने की मांग तेज, विधानसभा घेराव तक पहुंचेगी पेसा पैदल यात्रा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow