धनबाद : सिजुआ में नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया, मांग में डाला सिंदूर

आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया Katras : मोदीडीह 2 नम्बर सिजुआ बस्ती की रहने वाली एक नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाने व मांग में सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर नाबालिग की मां ने जोगता थाना में लिखित शिकायत देकर सिजुआ साइडिंग में रहने वाले आरोपी युवक अरुण […] The post धनबाद : सिजुआ में नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया, मांग में डाला सिंदूर appeared first on Lagatar.

Jun 19, 2024 - 05:30
 0  5
धनबाद : सिजुआ में नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया, मांग में डाला सिंदूर

आरोपी युवक गिरफ्तार, जेल भेजा गया

Katras : मोदीडीह 2 नम्बर सिजुआ बस्ती की रहने वाली एक नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाने व मांग में सिंदूर डालने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर नाबालिग की मां ने जोगता थाना में लिखित शिकायत देकर सिजुआ साइडिंग में रहने वाले आरोपी युवक अरुण कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. थाने में दिए आवेदन में आरोप लगाया  है कि आरोपी युवक अरुण ने सोमवार को उसकी नाबालिग पुत्री की मांग में जबरन सिंदूर डाल दिया. जब किशारी इसका विरोध किया, तो युवक ने उसके साथ मारपीट की. आराेप है कि युवक ने उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबध भी बना चुका है. पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 366 (A) 376 आईपीसी 4/8/12 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. वहीं, पीडि़ता को मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में उसका 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया.

The post धनबाद : सिजुआ में नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया, मांग में डाला सिंदूर appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow