रांची: स्टूडेंट फेडरेशन ने छठ पूजा धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

Ranchi: स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में 65वें वर्ष छठ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वर्ष 2022 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर छठ पूजा की पुरानी कमेटी भंग कर दी गई तथा नयी कमेटी का […] The post रांची: स्टूडेंट फेडरेशन ने छठ पूजा धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय appeared first on lagatar.in.

Oct 21, 2024 - 05:30
 0  1
रांची: स्टूडेंट फेडरेशन ने छठ पूजा धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय

Ranchi: स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की वार्षिक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई. बैठक में 65वें वर्ष छठ पूजा को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वर्ष 2022 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर छठ पूजा की पुरानी कमेटी भंग कर दी गई तथा नयी कमेटी का गठन किया गया. बैठक में स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने इस वर्ष छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन एवं नगर निगम से आग्रह किया कि पूजा से पहले बड़ा तालाब समेत अन्य सभी तालाबों की साफ सफाई कराई जाए. ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. तालाबों के आसपास की गंदगी को भी हटा दी जाए. इसबार समिति के द्वारा कोलकाता के मालाकार बुलाया जाएगा एवं आकर्षक पुष्प सज्जा एवं विद्युत सज्जा की जाएगी.

स्टूडेंट फेडरेशन बड़ा तालाब छठ पूजा समिति की नयी कमेटी के मुख्य संरक्षक राजीव रंजन मिश्र तथा विनय सरावगी बनाये गये. इसी प्रकार संरक्षक शंकर दुबे, कैलाश केसरी, अशोक पुरोहित, शमशेर आलम, प्रणय कुमार, रमेश सिंह, साहेब अली, सुशील केजरीवाल, संयोजक रतन जालान, किशोर साहू, गोपाल पारीक, सूरजभान सिंह मनोनीत किये गये. वहीं अध्यक्ष राम अनुज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश केडिया, महामंत्री बंटी सिंह, मंत्री दीपू गाड़ी ,उपाध्यक्ष- लंकेश सिंह ,राहुल सिन्हा , विशाल मिश्रा , मनोज शर्मा , मो रॉकी , मनीष मिश्रा , सह-मंत्री- नंद किशोर चांगल , अभिनव आनंद , गोपाल चांगल ,मो परवेज़ , प्रकाश पाल , इंदर सिंह , राजू पोद्दार , राजीव सिंह घोषित किये गये.

इसे भी पढ़ें – राजद में गहमा-गहमी, तेजस्वी की रेडिशन ब्लू में बैठक, सीट-प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी

The post रांची: स्टूडेंट फेडरेशन ने छठ पूजा धूमधाम से मनाने का लिया निर्णय appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow