BJP में शामिल होने से पहले पूर्व CM चंपाई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली
Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी का दामन थामेंगे. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने चंपाई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. दिल्ली से लौटते ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिल जायेगी. अब चंपाई सोरेन की सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे. […] The post BJP में शामिल होने से पहले पूर्व CM चंपाई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली appeared first on lagatar.in.
Ranchi : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी का दामन थामेंगे. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने चंपाई सोरेन की सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है. दिल्ली से लौटते ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा मिल जायेगी. अब चंपाई सोरेन की सुरक्षा में 33 जवान तैनात रहेंगे. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्रालय समय-समय पर नेताओं की सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करता है. इसके बाद तय करता है कि किस नेता को किस श्रेणी की सुरक्षा देनी है.
देर रात शाह से मिले थे चंपाई
बता दें कि चंपाई सोरेन ने सोमवार रात दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान उनकी आगे की रणनीति को लेकर मंत्रणा हुई. मौके पर असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे. मुलाकात के बाद रात करीब 11.30 बजे हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की. उन्होंने यह भी बताया कि चंपाई सोरेन रांची में 30 अगस्त को भाजपा में शामिल होंगे.
The post BJP में शामिल होने से पहले पूर्व CM चंपाई सोरेन को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?