BREAKING : मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने भेजा समन, 14 मई को उपस्थित होने कहा
Ranchi : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने रविवार को समन भेजा है. ईडी समन भेजकर आलमगीर आलम को 14 मई को ईडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. गौरतलब है की ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल […]
Ranchi : झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने रविवार को समन भेजा है. ईडी समन भेजकर आलमगीर आलम को 14 मई को ईडी के जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. गौरतलब है की ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाला मामले को लेकर आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल समेत छह लोगों के कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान ईडी ने संजीव लाल और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकाने से कुल 35.23 करोड़ रुपया बरामद किया था. इस मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए पांच मई की देर रात को आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद ईडी ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 13 में तक रिमांड पर लिया है.
What's Your Reaction?