Chaibasa : केंद्र की सरकार के कारण अधूरी है बरकेला-मोगरा सड़क – मंत्री
पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग नहीं दे रहा एनओसी झामुमो का पंचायत स्तरीय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा विधानसभा अंतर्गत बरकेला वाया हेस्साबांध, जोजोहातु सिंगीजारी अंजेदबेड़ा होते हुए मोगरा जाने वाले मुख्य सड़क बनकर लगभग तैयार हो चुकी है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार की गलती के कारण कुछ जगहों […] The post Chaibasa : केंद्र की सरकार के कारण अधूरी है बरकेला-मोगरा सड़क – मंत्री appeared first on lagatar.in.
- पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग नहीं दे रहा एनओसी
- झामुमो का पंचायत स्तरीय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
Chaibasa (Sukesh kumar) : चाईबासा विधानसभा अंतर्गत बरकेला वाया हेस्साबांध, जोजोहातु सिंगीजारी अंजेदबेड़ा होते हुए मोगरा जाने वाले मुख्य सड़क बनकर लगभग तैयार हो चुकी है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार की गलती के कारण कुछ जगहों पर सड़क निर्माण अधूरा है. केंद्र पर बैठी भाजपा सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क अधूरी है. इसके कारण यहां के लोगों को आने-जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल चाईबासा-हाटगम्हारिया एनएच-75 मुख्य सड़क की भी है. अब भाजपा के ही कुछ नेताओं द्वारा इस तरह ग्रामीणों को बरगला कर विरोध कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : पूर्व पार्षद ने वार्ड 17 की समस्याओं से कराया अवगत
यह बातें सोमवार को टोंटो के सेरेंगसिया, बड़ा झींकपानी व कोंदवा पंचायत में आयोजित झामुमो पंचायत स्तरीय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा ने कहीं. उन्होंने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. इस तरह के जनहित कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है. झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार गांव-गांव, गली-मोहल्ले में सड़क, पुल, पुलिया, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देकर कार्य कर रही है, ताकि यहां की जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं हो. लेकिन यहां विपक्ष में बैठी भाजपा के नेता गलत प्रचार कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. भाजपा के ठगबाजों से होशियार रहने की जरूरत है. उन्होंने भाजपा के ठगबाज नेताओं के झूठे प्रचार का जवाब जोरदार तरीके से देने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सड़क किनारे की झाड़ियों की कटाई शुरू
कार्यक्रम में वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार तथा सांगठनिक रूप से युद्ध स्तर पर कार्यक्रमों को आयोजित कर योजनाओं का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. मंत्री दीपक बिरुवा ने हेमंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाते हुए सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. मौके पर जिप सदस्य राज नारायण तुबिद, मंगल तुबिद, ओम प्रकाश लागुरी, आशीष लागुरी, पूर्ण चंद्र बलमुचू, फुलेंद्र महतो, सूबेदार बिरुवा, कुशनू सिंकू, मुन्ना सुंडी, राजीव हेस्सा, तुराम बिरुली, मनजीत हांसदा समेत अन्य उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : कई महीनों से बंद है सोलर स्ट्रीट लाइट, ग्रामीण नाराज
The post Chaibasa : केंद्र की सरकार के कारण अधूरी है बरकेला-मोगरा सड़क – मंत्री appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?