Chaibasa : खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुन्टिया पंचायत में राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद
चाईबासा (विशेष सहयोगी) : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुन्टिया पंचायत में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि लोगों के विकास हेतु विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में संचालित हैं. सरकार चाहती है कि देश का हर नागरिक प्रगति करे. वे अच्छा जीवनयापन करें. इसलिए […] The post Chaibasa : खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुन्टिया पंचायत में राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद appeared first on lagatar.in.
चाईबासा (विशेष सहयोगी) : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुन्टिया पंचायत में लोगों से संवाद करते हुए कहा कि लोगों के विकास हेतु विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं पूरे देश में संचालित हैं. सरकार चाहती है कि देश का हर नागरिक प्रगति करे. वे अच्छा जीवनयापन करें. इसलिए आवश्यक है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को सुलभ हो. उन्होंने संवाद के क्रम में लोगों से स्वच्छ पेयजल, एलपीजी गैस कनेक्शन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने लोगों से आवास योजना की उपलब्धता के संदर्भ में चर्चा करते हुए निर्मित आवास की गुणवत्ता के संदर्भ में भी बात की. संवाद के क्रम में एक ग्रामीण महिला द्वारा राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि पुटीदा ग्राम में जलमीनार से पानी निरन्तर गिर रहा है. राज्यपाल ने इसे गंभीरता से लेने एवं जाकर अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो फ्लाई ओवर के निर्माण का पाइल टेस्ट सफल, 1875 एमटी का दिया गया था लोड
राज्यपाल को संवाद के क्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने पर लाभ हो रहा है. यह भी अवगत कराया गया कि समूह के दीदियों द्वारा डायन-प्रथा कुप्रथा आदि के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि मनरेगा में महिलाओं को मेट बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है, ये हर्ष का विषय है. इस अवसर पर सखी मंडल के दीदियों के मध्य चेक वितरण करने के साथ छात्राओं के मध्य साइकिल वितरण किया गया. विभिन्न योजनान्तर्गत लाभुकों के मध्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. राज्यपाल ने जिले में तीरंदाजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पारितोषिक राशि प्रदान किया. राज्यपाल के द्वारा वहां ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण भी किया गया.
The post Chaibasa : खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुन्टिया पंचायत में राज्यपाल ने ग्रामीणों से किया संवाद appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?