Chaibasa : आप सभी की समस्याओं का करेंगे समाधान – महेन्द्र जामुदा

Chaibasa (Sukesh Kumar) :  सोनुवा प्रखंड के पंचायत गोबिन्दपुर ग्राम कोचापुर के मुंडा टोली में निरंजन खंडाइत की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें ग्रमीणों ने गांव की समस्या पर अपनी बातों को रखा. इसमें वीरेन नायक ने कहा कि गांव में जब से जलमीनार बना है तब से ही खराब पड़ा हुआ है. जल मीनार लगाने […] The post Chaibasa : आप सभी की समस्याओं का करेंगे समाधान – महेन्द्र जामुदा appeared first on lagatar.in.

Sep 13, 2024 - 17:30
 0  1
Chaibasa : आप सभी की समस्याओं का करेंगे समाधान – महेन्द्र जामुदा

Chaibasa (Sukesh Kumar) :  सोनुवा प्रखंड के पंचायत गोबिन्दपुर ग्राम कोचापुर के मुंडा टोली में निरंजन खंडाइत की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें ग्रमीणों ने गांव की समस्या पर अपनी बातों को रखा. इसमें वीरेन नायक ने कहा कि गांव में जब से जलमीनार बना है तब से ही खराब पड़ा हुआ है. जल मीनार लगाने वालों ने अपना फोन नंबर दिया था. कहा था कि जब भी खराब होगा तो हमें संपर्क कीजिए और जब भी उन्हें संपर्क करते हैं तो कहते हैं कि कल ठीक करने के लिए भेज रहे हैं.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : फुलडुंगरी बस स्टैंड की सफाई शुरू, मंत्री रामदास सोरेन करेंगे उद्घाटन

वह कल आज तक नहीं आया है. गांव से नदी तक जाने के लिए 500 फीट का रास्ता बन जाने से लोगों को नदी आने-जाने में सुविधा होगी. गांव में 45 से 50 परिवार रहते हैं. गांव में खेलने के लिए मैदान नहीं है और देवस्थल की भी घेराबंदी नहीं की गई है. मौके पर झारखंड पार्टी के सचिव सह अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वे अपना पक्ष मजबूती से रखने वाले हैं और आप सभी का साथ चाहिए.

इसे भी पढ़ें :   IAS पूजा सिंघल की बेल पर ED कोर्ट में 19 सितंबर को सुनवाई

मौका मिलने पर आप सभी की समस्याओं का समाधान करेंगे. सभी ने एक स्वर में कहा कि इस बार हमारा साथ झारखंड पार्टी को मिलेगा. मौके पर अशोक कुमार नापित, बबलू नायक, लालचंद नायक, चक्रधर नायक, देवेन नायक, दीपक नायक, मिथुन नापित, जयसिंह गागराई, शंभू नायक आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa : सिविल सर्जन मरीजों का इलाज जमीन पर हो रहा, बेड लगवाएं – प्रतिनिधि

The post Chaibasa : आप सभी की समस्याओं का करेंगे समाधान – महेन्द्र जामुदा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow