Chaibasa : ग्रामीणों ने झापा के प्रखंड अध्यक्ष को बताईं समस्याएं

Chaibasa (Sukesh kumar) : गोईलकेरा प्रखंड के कुईड़ा पंचायत के कुईड़ा गांव के सालीकुटी में झारखंड पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह बोईपाई की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग कई महीनों से हर प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. गांव में 70 […] The post Chaibasa : ग्रामीणों ने झापा के प्रखंड अध्यक्ष को बताईं समस्याएं appeared first on lagatar.in.

Jul 24, 2024 - 17:31
 0  3
Chaibasa : ग्रामीणों ने झापा के प्रखंड अध्यक्ष को बताईं समस्याएं

Chaibasa (Sukesh kumar) : गोईलकेरा प्रखंड के कुईड़ा पंचायत के कुईड़ा गांव के सालीकुटी में झारखंड पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंगल सिंह बोईपाई की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें गांव की समस्याओं पर चर्चा की गई. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग कई महीनों से हर प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं. गांव में 70 परिवार रहते हैं, लेकिन पानी की सुविधा नहीं है. गांव में एक ही जल मीनार चल रहा था, जिसपर गांव वाले निर्भर थे. वह पिछले सात महीना से खराब है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मुखिया एवं पंचायत सेवक से की है. नया जल मीनार का काम डेढ़ महीना से रुका हुआ है. सरकार की जल नल योजना पूरी तरह से अधूरी है. पाइप लाइन जमीन के ऊपर से ही बिछा दी गयी है. गांव के लोग पानी के लिए एक चापाकल जो एक किलोमीटर दूर है और एक सिंचाई कुआं भी एक किलोमीटर दूर है. इन दोनों पर निर्भर हैं. गांव में 35 से 40 बच्चे हैं, जो एक ही पारा टीचर के भरोसे पढ़ रहे हैं. टोला जाने के लिए डेढ़ किलोमीटर का रास्ता है, जो खंड-खंड कर बन रहा है.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila  : पुखुरिया आंगनबाड़ी केंद्र में सहायिका के रूप में सुमित्रा टुडू का चयन

200 फीट रास्ता नौ महीने से अधूरा

एक 200 फीट का रास्ता आठ-नौ महीने से अधूरा पड़ा है और दूसरा 300 फीट का रास्ता जो बन रहा है, उसपर बोल्डर बिछाया जा रहा है. उसकी दूरी बहुत ज्यादा है. मजदूरी दर भी बहुत कम दी जा रही है. झारखंड पार्टी के केंद्रीय सचिव का अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने गांव वालों से को कहा आपकी सारी समस्याओं को वह उपायुक्त को लिखित रूप से देंगे और इस पर जल्द कार्रवाई होगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा, बसु बोयपाई, डोरोसोनो बोयपाई, करण सिंह बोयपाई, रमेश बोयपाई, सिनु दिग्गी, राम बोयपाई, महेश्वर बोयपाई, कृष्णा बोयपाई, जुगसिंह बोईपाई, बुधनी बोमपाई, निर्मला बोयपाई, सुनाया बोयपाई, सुकमती बोयपाई, सुमित्रा बोयपाई, मधु हेम्ब्रोम, पशुराम लोहार, सनतान लोहार, चाड़ी बोयपाई, डागुर बोयपाई, पगेला केराई, डोरसेना केराई, जोकता बोयपाई आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :  Ghatshila : भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन ने विद्यार्थियों के साथ साझा किया अनुभव

The post Chaibasa : ग्रामीणों ने झापा के प्रखंड अध्यक्ष को बताईं समस्याएं appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow