Chaibasa : जल सहियाओं ने मंत्री दीपक के आवास के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सदर, झींकपानी, हाटगम्हरिया एवं टोंटो प्रखंड की जल सहियाओं ने रविवार को मंत्री दीपक बिरुवा के आवास के सामने धरना दिया. इस दौरान जल सहियाओं ने मंत्री को मानदेय वृद्धि करने समेत पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. जल सहियाओं ने […] The post Chaibasa : जल सहियाओं ने मंत्री दीपक के आवास के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन appeared first on lagatar.in.

Jul 21, 2024 - 17:30
 0  3
Chaibasa : जल सहियाओं ने मंत्री दीपक के आवास के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

Chaibasa (Sukesh Kumar) : झारखंड राज्य जल सहिया संघ के बैनर तले चाईबासा विधानसभा क्षेत्र के सदर, झींकपानी, हाटगम्हरिया एवं टोंटो प्रखंड की जल सहियाओं ने रविवार को मंत्री दीपक बिरुवा के आवास के सामने धरना दिया. इस दौरान जल सहियाओं ने मंत्री को मानदेय वृद्धि करने समेत पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा. जल सहियाओं ने मानदेय बढ़ाकर 18000 रुपए करने, सेवा कार्यकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा का लाभ देने, जल सहियाओं का 20 लाख तक बीमा करने, विभाग के रिक्त पदों पर वरीयता एवं योग्यता के आधार पर नियुक्ति में प्राथमिकता देने, 65 वर्ष तक सेवा की गारंटी देने, ठेकेदारों को कार्य न देकर जल सहिया को जल स्वच्छता संबंधी कार्य देने की मांग की है. मंत्री दीपक बिरुवा ने जल्द ही विचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर मुन्नी बारी, मसूरी बारी, गीता देवगम, सरस्वती देवगम, लक्ष्मी देवी, सपना अल्डा, कमला लागुरी मंजू बिरुवा, निरल सिंकु, सूरजमुनि बारी, चामी हेम्ब्रम, सोनामुनि तुबिद, संगीता पूर्ति, सरिता पूर्ति समेत काफी संख्या में जल सहियाएं मौजूद थीं.

इसे भी पढ़ें : Gudabanda : एएसआई अजय सिंह, जितेंद्र कुमार व मुंशी मुनी कुमार निलंबित

The post Chaibasa : जल सहियाओं ने मंत्री दीपक के आवास के सामने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow