साहिबगंज : सदर अस्पताल के डॉ तरुण ड्यूटी से रहे गायब, शो-कॉज
Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू के डॉ तरुण कुमार सोमवार को ड्यूटी से गायब मिले. उनकी ड्यूटी ओपीडी में थी, लेकिन व दोपहर करीब एक बजे ड्यूटी पर नहीं थे. इससे मरीज व उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर सिविल सर्जन ने डीएस डॉ मुकेश कुमार […]
Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू के डॉ तरुण कुमार सोमवार को ड्यूटी से गायब मिले. उनकी ड्यूटी ओपीडी में थी, लेकिन व दोपहर करीब एक बजे ड्यूटी पर नहीं थे. इससे मरीज व उनके परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसकी सूचना मिलने पर सिविल सर्जन ने डीएस डॉ मुकेश कुमार को फोन कर मामले की जानकारी दी और उन्हें डॉ तरुण को तुरंत शो-कॉज करने का निर्देश दिया. कहा कि यहां नवजात शिशुओं के समय पर इलाज के लिए ओपीडी खोला गया है. मरीजों के परिजन डॉक्टर के नदारद रहने की अक्सर शिकायत कर रहे हैं. डॉक्टरों की ड्यूटी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस संबंध में पूछे जाने पर डीएस डॉ मुकेश कुमार ने कहा कि सिविल सर्जन की सूचना पर उन्होंने एसएनएसयू वार्ड में जाकर देखा, तो डॉ तरुण कुमार अपनी ड्यूटी पर नहीं दिखे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : डीवीसी मैथन में अखिल घाटी कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
What's Your Reaction?