Chaibasa : शहर में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित
Chaibasa (Sukesh Kumar) : शहर के सेन टोला, कुम्हार टोली, बड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से आम लोगों की समस्या बढ़ गई है. सदर बाजार, बड़ा नीमडीह, टुंगरी आदि मोहल्ले में भी नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस संबंध में मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता […] The post Chaibasa : शहर में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित appeared first on lagatar.in.
Chaibasa (Sukesh Kumar) : शहर के सेन टोला, कुम्हार टोली, बड़ी बाजार आदि क्षेत्रों में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने से आम लोगों की समस्या बढ़ गई है. सदर बाजार, बड़ा नीमडीह, टुंगरी आदि मोहल्ले में भी नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. इस संबंध में मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने सुचारू पेयजल आपूर्ति को लेकर पेयजल एवं विभाग के कनीय अभियंता राकेश तिवारी को आवश्यक पहल करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : तीन दिनों से हो रही बारिश से जादूगोड़ा की गुर्रा नदी उफनाई
कनीय अभियंता ने बताया कि लूथेरन स्कूल मार्ग के समीप पेयजल आपूर्ति की पाइपलाइन में के ज्वाइंट की चाबी में कुछ समस्या आ रही है, जिसको ठीक करने के लिए नगर परिषद से जेसीबी लेकर स्लैब हटवाकर मरम्मत की जाएगी. सोमवार को विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भी पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो रही है. इस पर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि संबंधित विभाग से सामंजस्य स्थापित कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नियमित करने की ओर विभाग को पूर्व से ही गंभीर रहना चाहिए था. पर्व त्योहार पर ही ऐसी समस्या होती है, जो घोर चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को जानकारी दी जाएगी. मालूम हो कि पर्व त्योहारों के दिन ही यह सब समस्या उत्पन्न होने से लोगों में रोष व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा सत्ता हथियाना चाहती है ताकि झारखंड को लूट सके – सुधीर कुमार पप्पू
The post Chaibasa : शहर में पांच दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?