Chakradharpur : बोरिंग के लिए स्थल का डेढ़ माह पूर्व हुआ चयन, फिर भी काम नहीं हुआ शुरू

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बरती जा रही लापरवाही को लेकर चक्रधरपुर प्रखंड की जामिद पंचायत के ठेसापीढ़ गांव के ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. इसे लेकर शनिवार को ठेसापीढ़ गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई के नेतृत्व में चक्रधरपुर […]

Jun 15, 2024 - 17:30
 0  3
Chakradharpur : बोरिंग के लिए स्थल का डेढ़ माह पूर्व हुआ चयन, फिर भी काम नहीं हुआ शुरू

Chakradharpur (Shambhu Kumar) : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से बरती जा रही लापरवाही को लेकर चक्रधरपुर प्रखंड की जामिद पंचायत के ठेसापीढ़ गांव के ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है. इसे लेकर शनिवार को ठेसापीढ़ गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई के नेतृत्व में चक्रधरपुर के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय पहुंचे. वहां ग्रामीणों ने विभाग के प्रति जमकर रोष जताया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि पानी की समस्या दूर करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से प्रत्येक पंचायत में 10 बोरिंग कर चापाकल लगाया जा रहा है. इसी के तहत जामिद पंचायत के ठेसापीढ़ गांव में भी दो स्थान पर जगह का चयन किया गया था. कार्य करने वाले ठेकेदार ने एक स्थान पर बोरिंग किया है, जबकि ठेसापीढ़ गांव के जाहिरा स्थल के समीप डेढ़ महीने बीतने के बावजूद बोरिंग नहीं किया गया. वहीं पंचायत की मुखिया कुंती सरदार व उनके पति हरिश मुंडा दूसरे जगह पर बोरिंग कराना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें : Chandil : 10.12 हेक्टेयर वन भूमि व 0.55 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है नरसिंह इस्पात ने

ठेकेदार व मुखिया की मिलीभगत से जगल बदलने की कोशिश

ठेकेदार व मुखिया की मिलीभगत से ही जगह बदलने की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर कई बार विभाग व ठेकेदार को अवगत कराये जाने के बावजूद टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देना चाहते, जिस कारण ठेकेदार द्वारा पिछले डेढ़ महीने से कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. इस दौरान ग्रामीणों के साथ समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के साथ ग्रामीणों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल से मुलाकात कर जल्द उक्त स्थान पर बोरिंग कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि जब उक्त स्थान पर बोरिंग नहीं करनी थी तो विभाग की ओर से जगह का चयन क्यों किया गया. साथ ही उक्त स्थल पर दिउरी द्वारा पूजा अर्चना भी की गई है.अब बोरिंग करने से मनाही की जा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इस मौके पर गांव के रेगा हेम्ब्रम, प्रभात रंजन, महेन्द महतो, अनिल महतो, विजय महतो, अजय जामुदा, श्रीधर महतो, चन्द्र हेम्ब्रम, मागु जामुदा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : जामताड़ा : दूध व्यापारी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

बोरिंग गाड़ी जाने के लिए रास्ता नहीं : कार्यपालक अभियंता

इधर इसे लेकर विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभु दयाल मंडल ने कहा कि ठेसापीढ़ के जिस स्थान पर ग्रामीण बोरिंग कराने की मांग कर रहे हैं. उक्त स्थान पर बोरिंग गाड़ी जाना संभव नहीं है. इस कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि ग्रामीणों की मांग पर उक्त स्थान पर बोरिंग कराने की कोशिश की जा रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow