प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो, मोदी-मोदी के लगे नारे
Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में जनसभा को संबोधित करने के बाद राजधानी रांची में लगभग 50 मिनट तक ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक मेगा रोड शो किया. इस रोड शो के जरिए बीजेपी ने अपनी ताकत भी दिखाई. रोड शो में पीएम मोदी की एक झलक […] The post प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो, मोदी-मोदी के लगे नारे appeared first on lagatar.in.
Ranchi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को बोकारो के चंदनक्यारी और गुमला में जनसभा को संबोधित करने के बाद राजधानी रांची में लगभग 50 मिनट तक ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक मेगा रोड शो किया. इस रोड शो के जरिए बीजेपी ने अपनी ताकत भी दिखाई. रोड शो में पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ उमड़ी. 1898 सीसी के आइएसयूजेडयू-वी- क्रॉस वाहन पर सवार होकर पीएम मोदी ने रोड शो किया. वाहन पर पीएम मोदी संग रांची से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी सिंह, हटिया से बीजेपी उम्मीदवार नवीन जायवाल और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें –हटिया में इस बार बदलाव करें – अजय नाथ शाहदेव
पीएम ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया
रोड शो के दौरान पीएम मोदी से हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. सड़क के दोनों ओर बने घरों की छतों पर मौजूद लोगों ने भी पीएम मोदी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. कई महिलाएं अपने घर की छतों पर खड़े होकर पीएम मोदी की आरती उतारती भी नजर आईं. इससे पहले पीएम मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक और 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान हिनू से रातू चौक तक रोड शो किया था.
मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारों से गूंजा रातू रोड
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान रातू रोड का इलाका मोदी-मोदी और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. जगह-जगह पर जय श्री राम के नारे भी लगाए गए. जैसे-जैसे पीएम मोदी का काफिला बढ़ता गया, लोगों की भीड़ उमड़ती गई. पीएम के रोड शो के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें –जनता का जोश और भाजपा की बेचैनी साफ दिख रही हैः इमरान प्रतापगढ़ी
The post प्रधानमंत्री का मेगा रोड शो, मोदी-मोदी के लगे नारे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?