लातेहार : CRPF की स्थापना दिवस पर 214वीं और 11वीं बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन

रक्तदान कर कई बीमारियों से बच सकते हैं : कमांडेंट सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन ने रक्त दान शिविर का किया आयोजन Latehar :   सीआरपीएफ की स्थापना दिवस पर 214वीं बटालियन के डालडा फैक्ट्री कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कमाडेंट केडी जोशी ने किया. रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए […] The post लातेहार : CRPF की स्थापना दिवस पर 214वीं और 11वीं बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन appeared first on lagatar.in.

Jul 27, 2024 - 17:30
 0  5
लातेहार :   CRPF की स्थापना दिवस पर 214वीं और 11वीं बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन
  • रक्तदान कर कई बीमारियों से बच सकते हैं : कमांडेंट
  • सीआरपीएफ की 214वीं बटालियन ने रक्त दान शिविर का किया आयोजन

Latehar :   सीआरपीएफ की स्थापना दिवस पर 214वीं बटालियन के डालडा फैक्ट्री कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कमाडेंट केडी जोशी ने किया. रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए जोशी ने जवानों की हौसला अफजाई की. उन्होंने कहा कि नियमित अंतराल के बाद रक्तदान करने से कई प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ्य व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है. रक्तदान कर किसी की जान बचायी जा सकती है.

शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रह

शिविर में 12 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तदान करने वालों में एसके शर्मा, ओंकार सिंह, वी. क्रांति कुमार, नेलशन कुमार जेना, पंकज कुमार, मो अजहरूद्दीन, विक्रम भारती, रंजय कुमार सिंह, सुरेश जोशी, जयंता दास, सुब्रत राय व शेषराव तुपे शामिल हैं. रक्त संग्रह ब्लड बैंक लातेहार के तकनीकि सहायक विनय कुमार सिंह व शोएब अख्तर ने किया. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी रणधीर कुमार झा, उप कमांडेंट संदीप कुमार शर्मा, फार्मासिस्ट सुमन कल्याण साहु, सहायक उप निरीक्षक राज कपूर और जय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. मौके पर बल्ड बैंक के चालक मो गालिब भी उपस्थित थे.

विश्व का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है सीआरपीएफ  : बुनकर

इधर,सीआरपीएफ की 11वीं बटालियन में भी 86वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट याद राम बुनकर ने कहा कि सीआरपीएफ की संचरना तत्कालीन रियासतों, आंदोलनों एवं राजनीतिक अशांती को दूर करने एवं कानन व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से की गयी थी. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस को तत्कालीन गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल ने 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ के रूप में परिवर्तित कर ध्वज प्रदान किया था. कार्यक्रम में शहीद स्मारक में पुष्पांजलि की गयी. मौके पर उप कमांडेंट शोभनाथ व मुकेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डा अमूल्या कुजूर, सूबेदार मेजर विश्वकर्मा, उप निरीक्षक सुूरेंद्र डांगर, सहायक निरीक्षक देवेंद्र वीर विक्रम प्रताप सिंह समेत बटालियन के कई जवान शामिल हुए.

 

 

The post लातेहार : CRPF की स्थापना दिवस पर 214वीं और 11वीं बटालियन में कार्यक्रम का आयोजन appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow