Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बच्चों ने कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्री-प्राइमरी यूकेजी से कक्षा द्वितीय में कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. इस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कहानियां प्रस्तुत कीं. जिनमें परीकथाएं, जानवरों की कहानियां और नैतिक कहानियां प्रमुख […] The post Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बच्चों ने कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में लिया हिस्सा appeared first on lagatar.in.

Jul 27, 2024 - 17:30
 0  4
Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बच्चों ने कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के प्री-प्राइमरी यूकेजी से कक्षा द्वितीय में कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. इस प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न प्रकार की कहानियां प्रस्तुत कीं. जिनमें परीकथाएं, जानवरों की कहानियां और नैतिक कहानियां प्रमुख रहीं. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति में विभिन्न पात्रों का अभिनय भी किया. जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. शून्य की कहानी ने सभी का मन मोह लिया. कुल 118 बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसमें बेहतरीन प्रदर्शन वाले बच्चों को मल्टीमीडिया कक्ष में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिला. इस मौके पर प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा एवं प्राइमरी प्रभारी सुजाता वर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया. प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों का धन्यवाद दिया और बच्चों को भविष्य में और भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जवान सीआरपीएफ की गरिमा बनाए रखें – शैलेन्द्र कुमार

The post Ghatshila : संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में बच्चों ने कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में लिया हिस्सा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow