जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल
Ranchi : जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को ईडी ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एजेंसी ने कोर्ट से कमलेश से पूछताछ के लिए रिमांड देने का आग्रह किया. इसके बाद कोर्ट ने कमलेश को न्यायिक हिरासत में बिरसा […] The post जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल appeared first on lagatar.in.
Ranchi : जमीन कारोबारी कमलेश कुमार को ईडी ने शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एजेंसी ने कोर्ट से कमलेश से पूछताछ के लिए रिमांड देने का आग्रह किया. इसके बाद कोर्ट ने कमलेश को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार होटवार भेज दिया. वहीं कमलेश की रिमांड पर कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.
छह घंटे की पूछताछ के बाद ईडी ने कमलेश को किया था गिरफ्तार
बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने बीते 21 जून को कमलेश के किराए के फ्लैट में छापेमारी की थी. इस दौरान एजेंसी ने फ्लैट से एक करोड़ कैश और राइफल की 100 गोलियां बरामद की थीं. इसके बाद ईडी के अधिकारियों के आग्रह पर रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद ईडी ने कमलेश को पांच समन भेजकर पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस बुलाया. लेकिन वो ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. इसके बाद ई़डी ने छठा समन जारी कर 26 जुलाई को दिन के 11 बजे रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में हाजिर होने को कहा. कमलेश कुमार शुक्रवार की दोपहर एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचा. ईडी ने करीब छह घंटे तक उससे पूछताछ की. लेकिन कमलेश ईडी के सवालाों का स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे सका. इसके बाद ईडी ने कमलेश को देर रात गिरफ्तार कर लिया.
The post जमीन कारोबारी कमलेश को ED ने कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?