धनबाद : गलफरबाड़ी में छठ तालाब के अतिक्रमण का विरोध, लोगों ने भराई का काम रोका
Maithon : गलफरबाड़ी की मोहुलबगान कॉलोनी के लोगों ने जीटी हार्डकोक प्रबंधन पर पास के छठ तालाब का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. कॉलोनीवासियों ने शनिवार को एकजुट होकर अतिक्रमण का जमकर विरोध किया. जेसीबी व हाइवा लगाकर तालाब की भराई कराई जा रही थी, जिसे लोगों ने रोक दिया. सूचना पाकर भाजपा नेता […] The post धनबाद : गलफरबाड़ी में छठ तालाब के अतिक्रमण का विरोध, लोगों ने भराई का काम रोका appeared first on lagatar.in.
Maithon : गलफरबाड़ी की मोहुलबगान कॉलोनी के लोगों ने जीटी हार्डकोक प्रबंधन पर पास के छठ तालाब का अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. कॉलोनीवासियों ने शनिवार को एकजुट होकर अतिक्रमण का जमकर विरोध किया. जेसीबी व हाइवा लगाकर तालाब की भराई कराई जा रही थी, जिसे लोगों ने रोक दिया. सूचना पाकर भाजपा नेता प्रशांत बनर्जी, रंजीत मोदी, उप प्रमुख विनोद दास व मुखिया काकुली मुखर्जी मौके पर पहुंचे और कॉलोनीवासियों का समर्थन किया. कहा कि आस्था से जुड़े छठ तालाब को बचाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे. किसी भी सूरत में जीटी हार्डकोक प्रबंधन के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे. इसके बाद सभी लोग एग्यारकुंड सीओ कृष्ण कुमार मरांडी से उनके ऑफिस में मिले और मामले की जानकारी दी. कहा कि गलफरबाड़ी थाना प्रभारी भी हार्डकोक प्रबंधन का साथ दे रहे हैं.
सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तालाब की भराई पर रोक लगा दी. उन्होंने जीटी हार्डकोक के संचालक को बुलाकर जमीन का कागजात दिखाने को कहा, लेकिन वह नहीं दिखा पाए. हार्डकोक प्रबंधक विनोद पोद्दार ने कहा कि पोड़ा कोयला की आग बुझाने के लिए गड्ढा खोदा गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने छठ तालाब का रूप दे दिया है. उनसे जबरन एनओसी भी ले लिया गया.
यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : अप्रिय घटना रोकने के लिए मुजफ्फरनगर में एटीएस के कमांडो तैनात
The post धनबाद : गलफरबाड़ी में छठ तालाब के अतिक्रमण का विरोध, लोगों ने भराई का काम रोका appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?